मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल 87.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट का भी ऐलान कर दिया है। इस बार लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी. लिंगदोह ने पूरे राज्य में टॉप किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mbose.in, mboseresults.in और megresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 60,000 स्टूडेंट शामिल हुए थे।
बता दें कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। छात्रों को पास होन के लिए 30 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है।
ऐसे चेक करें मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
1 - सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट www.mbose.in पर जाएं।
2 - होमपेज पर "SSLC Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
3 - अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
4 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
5 - रिजल्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर रखें।
यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1 - लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी. लिंगदोह – 582 अंक
रैंक 2 – एवांशन नोंग्राम और पोरी पांडे – 578 अंक
रैंक 3 - अनुष्मिता चौधरी, सौरव पांडे और यूलीजमीन रिलिन एल. सुटिंग – 576 अंक
रैंक 4 - अनामिका सिंह – 572 अंक
रैंक 5 - तैशा ग्रेस पाकिनतिन, मैंडरसन थोंगनी, एस्थर डी. शिरा और माहिर इस्लाम – 570 अंक
पिछले साल के नतीजे कैसे रहे?
साल 2024 में, एमबीओएसई एसएसएलसी के नतीजे 24 मई को घोषित किए गए थे। जिसमें अनुज छेत्री ने 575 अंकों के शानदार स्कोर के साथ टॉप किया था। कुल 55.80% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, हालांकि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, लड़कियों का पास प्रतिशत 73.15% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 56.01% रहा।
वेबसाइट क्रैश हो जाए तो क्या करें?
अगर मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की वेबसाइट्स क्रैश हो जाएं तो छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। वो अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें MBOSE10<रोल नंबर> लिखकर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपको मिल जाएगा।