MP Board Class 5th-8th Result 2025: स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश शिक्षा केंद्र ने शुक्रवार (28 मार्च 2025) को कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in/result.aspx पर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in और mpbse.nic.in पर भी रिजल्ट उपलब्थ है। अपने परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर या आईडी दर्ज करना होगा। कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 11.17 लाख और कक्षा 8वीं के 11.68 लाख छात्र शामिल हुए थे।