एमपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, जानें कब से शुरू होगा एग्जाम

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंडल ने 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 10 की परीक्षाएं 11 फरवरी से और कक्षा 12 की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी। एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
छात्रों का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी

MP Board Time Table 2026: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंडल ने 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया हैमध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षाओं की डेटशीट एग्जाम के 6 महीने पहले ही जारी कर दिया हैपरीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से पूरी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं

जारी नोटिस के मुताबिक, एमपी बोर्ड 2026 की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगीये परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी

कब शुरू होगा एग्जाम

कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी को हिंदी विषय से शुरू होगी और 13 फरवरी को उर्दू का पेपर होगा। 10वीं बोर्ड का आखिरी पेपर 2 मार्च 2026 को सोशल साइंस के पेपर के साथ खत्म होगी। वहीं कक्षा 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी को हिंदी विषय से शुरू होगी। उर्दू और मराठी के पेपर 9 फरवरी को होंगे और यह एग्जाम 3 मार्च तक चलेंगी। 


कब होगी प्रैक्टिकल एग्जाम

रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके अपने-अपने स्कूलों में ही होंगी, जबकि प्राइवेट छात्रों के लिए ये परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के बीच तय किए गए सेंटर पर आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या अपने स्कूल से जानकारी लेते रहें।

पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंडल ने 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 6 मई को जारी किया था। इस एग्जाम में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% और कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 74.48% रहा। जिन छात्रों को दोबारा एग्जाम देने का मौका मिला, उनकी ‘सेकंड चांस एग्जाम' क्लास 10वीं के लिए 17 से 26 जून और कक्षा 12वीं के लिए 17 जून से 5 जुलाई तक हुई थी। 2025 से बोर्ड ने पुरानी पूरक परीक्षा की जगह यह नई प्रणाली शुरू की है।

CM Shri Schools: दिल्ली में घोषित 'सीएम श्री स्कूल' पहल क्या है? एडमिशन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा समेत जानें सबकुछ

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2025 8:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।