CM Shri Schools: दिल्ली में घोषित 'सीएम श्री स्कूल' पहल क्या है? एडमिशन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा समेत जानें सबकुछ

What is CM Shri Schools?: दिल्ली में 'सीएम श्री स्कूल' पहल का मकसद सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह हाई-टेक और क्वालिटी एजुकेशन देने वाला बनाना है। प्रत्येक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सक्षम लाइब्रेरी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट क्लासेस, स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम और रोबोटिक्स लेबोरेटरी होंगी

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
What Are CM Shri Schools?: सीएम श्री स्कूलों में क्लास 6, 7 और 8 में एडमिशन हो सकेगा

What Are CM Shri Schools?: 'सीएम श्री स्कूल' योजना दिल्ली सरकार की एक अनूठी पहल है। इस पहल के तहत राष्ट्रीय राजधानी की बीजेपी सरकार का मकसद 70 'सीएम श्री स्कूल' में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से हाईटेक एजुकेशन शुरू करना है। इन स्कूलों में क्लास 6, 7 और 8 में एडमिशन हो सकेगा। इस साल की शुरुआत में घोषित इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। यह केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर बनाई गई है। इसमें छात्रों का सिलेबस राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर आधारित है।

इस पहल का मकसद सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह हाई-टेक और क्वालिटी एजुकेशन देने वाला बनाना है। प्रत्येक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सक्षम लाइब्रेरी, ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट क्लासेस, स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम और रोबोटिक्स लेबोरेटरी होंगी, ताकि छात्रों में इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा सके। इन स्कूलों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लासरूम और बच्चों के लिए खुशहाल माहौल तैयार किया जाएगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख कब है?

राष्ट्रीय राजधानी के सीएम श्री स्कूलों में कक्षा छठी और सातवीं के लिए 'सीएम श्री एडमिशन परीक्षा 2025' के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई हैशिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त निर्धारित की गई थी। हालांकि, आवेदकों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं और अनुरोधों को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाकर 22 अगस्त रात 11.59 बजे कर दिया गया है।

शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए सीएम श्री एडमिशन परीक्षा आयोजित करने की तारीख भी 30 अगस्त से संशोधित कर छह सितंबर कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा घोषित नए 'सीएम श्री स्कूलों' का उद्घाटन सितंबर में किए जाने की संभावना है। वर्तमान में 'सीएम श्री स्कूलों' में कक्षा 6, 7 और 8वीं के लिए एडमिशन प्रोसेस खुले हैं।

भविष्य में अन्य क्लासेस को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन 2025-26 सत्र के लिए एडमिशन इन्हीं क्लास तक ही सीमित हैं। एडमिसन योग्यता के आधार पर होगा। इसके लिए छात्रों को 6 सितंबर, 2025 को एडमिशन परीक्षा देनी होगी।


योग्यता

  • दिल्ली में रहने वाले बच्चे जो वर्तमान में मान्यता प्राप्त स्कूलों (सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या प्राइवेट) में क्लास 5, 6 या 7वीं में पढ़ रहे हैं।
  • कम से कम 50% सीटें सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (DoE, MCD, NDMC, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय) के बच्चों के लिए रिजर्व हैं
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) और दिव्यांग बच्चों को योग्यता अंकों में 5% की छूट मिलेगी।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  • आवेदन 22 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं

  • दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं

  • Sarvodaya Vidyalayas Admission एडमिशन लिंक पर क्लिक करें और CM Shri Schools चुनें

  • बच्चे और अभिभावकों का डिटेल्स भरें। फिर स्कूल और जोन चुनें।
  • फिर आवश्यक दस्तावेज जैसे बच्चे का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र, पिछले साल की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल, आदि), पासपोर्ट आकार का फोटो, ट्रांसफर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आदि अपलोड करें।

एडमिट कार्ड

  • आवेदन जमा करने के बाद 23 अगस्त, 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।

  • एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर, तारीख, समय और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए होंगे। इसे प्रिंट करके एग्जाम सेंटर पर लाना होगा।

प्रवेश परीक्षा

  • 6 सितंबर, 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक OMR आधारित (बहुविकल्पीय) परीक्षा आयोजित की जाएगी।

  • सवाल हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, मैंटल योग्यता और मैथमैटिक्स योग्यता से संबंधित होंगे।

  • परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। इसमें कोई निगेटिव मार्क नहीं है।

  • कक्षा 6 के आवेदकों के लिए सिलेबस पिछले साल के कक्षा 5वीं के NCERT सिलेबस पर आधारित होगा

रिजल्ट और एडमिशन

  • परिणाम 10 सितंबर, 2025 को घोषित किए जाएंगे। इसमें चयनित छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। फिर 15 सितंबर, 2025 तक एडमइशन प्रक्रिया पूरे हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Darshan-Pavithra Arrest: कन्नड एक्टर दर्शन और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा रेणुकास्वामी हत्याकांड में गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 14, 2025 6:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।