MP NEET UG काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से होगी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

मध्य प्रदेश मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (DME) ने NEET UG 2025 की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा पास करने वाले छात्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया तय तारीख से शुरू होगी

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू होगा

MP NEET UG Counseling 2025: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (DME) ने नीट यूजी 2025 के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार तय तारीख से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। डीएमई के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर शुरू होगी। छात्र वहां जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू होगा, छात्र 21 जुलाई से 29 जुलाई के बीच अपना आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग की किसी भी जानकारी के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

एमपी नीट यूजी 2025 का शेड्युल जारी


एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 से 29 जुलाई तक होगा। 28 जुलाई को रिक्त सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी और 29 जुलाई तक उम्मीदवार इस पर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। अंतिम रिक्तियों और राज्य मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को आएगा। इसके बाद 31 जुलाई से 4 अगस्त तक छात्र अपनी पसंद के कॉलेजों के ऑप्शन भरकर लॉक कर सकेंगे। पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 6 अगस्त को आएगी। जिन छात्रों को सीट मिलेगी, वे 7 से 11 अगस्त के बीच संबंधित कॉलेज में जाकर डाक्युमेंट्स जमा कर सकते हैं। अगर कोई छात्र एडमिशन रद्द करना चाहता है या बेहतर विकल्प के लिए अपग्रेडेशन चुनना चाहता है, तो वह 7 से 16 अगस्त के बीच यह प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं और "DME MBBS/BDS काउंसलिंग" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: होमपेज पर 'प्रोफाइल बनाएं' ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना नीट यूजी रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्टेप 3: 'रजिस्ट्रेशन फॉर्म' में सभी जरूरी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरें।
  • स्टेप 4: सभी डिटेल्स भरने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए इसका प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 18, 2025 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।