महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) पुणे ने आज टीचर एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (TAIT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाकर अपना मार्क्स आसानी से देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा। एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (TAIT) का ये एग्जाम महाराष्ट्र में शिक्षक बनने के लिए एक जरूरी पात्रता परीक्षा है, जिसे महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद आयोजित करवाती है।
इस साल राज्य भर से 2,28,808 उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2,11,308 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था। यह एग्जाम खास तौर पर सरकारी और नगर निकाय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए ली जाती है।
एग्जाम से जुड़ी जरुरी बातें
महाराष्ट्र TAIT 2025 के रिजल्ट से जुड़ी कुछ अहम बातें सामने आई हैं। इस बार बी.एड. करने वाले कुल 15,756 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जबकि डी.एल.एड. से जुड़े 1,342 उम्मीदवार शामिल हुए। इसके अलावा, 17,098 उम्मीदवारों ने अपनी व्यावसायिक योग्यता के सत्यापन के लिए आवेदन किया है।
कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए "TAIT 2025 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा।
स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
कब तक जमा करना होगा मार्कशीट
16 जुलाई 2025 को जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने बी.एड. या डी.एल.एड. की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें TAIT परीक्षा पास करने के एक महीने के अंदर अपनी मार्कशीट या प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है। अगर कोई उम्मीदवार तय समय में ये डाक्युमेंट नहीं देता, तो उसका परिणाम फिलहाल के लिए रोक दिया जाएगा। समय के बाद भेजे गए किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पास होने वाले उम्मीदवार शिक्षक पद के योग्य
TAIT परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब शिक्षक पदों के लिए योग्य माने जाएंगे। इन्हें सरकारी स्कूलों, स्थानीय निकायों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में नौकरी का मौका मिल सकता है। ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कट-ऑफ अंक जरूर जांचें और जिलेवार चयन व डाक्युमेंट वेरिफिकेशन जैसी आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार रहें। वहीं जिन उम्मीदवारों का रिजल्ट फिलहाल रोका गया है, उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर होने से बचने के लिए जल्दी से अपने जरूरी डाक्युमेंट जमा कर दें। उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह भी दी गई है।