Credit Cards

National Scholarship 2025: 9 नवंबर को होगी परीक्षा, 24 सितंबर तक भरे जाएंगे छात्रवृत्ति के फॉर्म

National Scholarship 2025: इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आठवीं कक्षा में पढ़ रहे कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राएं 24 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

अपडेटेड Aug 30, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
आठवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजना में हिस्सा ले सकते हैं।

National Scholarship 2025: राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (NMMS) के लिए आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत सरकारी स्कूलों, सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों और अन्य स्थानीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शिक्षा को जारी रखने के मकसद से धन प्राप्त करने का एक शानदार मौका है। सभी इच्छुक छात्र आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। इस साल ये परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। छात्रवृत्ति पाने के लिए इच्छुक और योग्य छात्र 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस योजना के तहत केवल आधिकारिक वेबसाइट www.entdata.co.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। डाक या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस छात्रवृत्ति योजना में हिस्सा लेने वाले छात्रों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आवेदन के नियम

परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, आपको इन शर्तों को पूरा करना होगा

स्कूलिंग : छात्र को वर्तमान में किसी सरकारी, सरकारी अनुदान प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूल में कक्षा 8 (2025-26 शैक्षणिक वर्ष के दौरान) में होना चाहिए।

पिछले अंक : छात्र का पिछले शैक्षिक सत्र (2024-25) में कक्षा 7 में कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए, यह आवश्यक है कि 50% अंक प्राप्त हों)।


पारिवारिक आय : आपके माता-पिता की कुल वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

ये आवेदन के पात्र नहीं

निजी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों (KV), नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों और आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं।

ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड

छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के साथ नीचे दिए दस्तावेजों की एक प्रति अपलोड करनी होगी। ये दस्तावेज अपलोड नहीं होने पर आपका आवेदन अधूरा माना जाएगा और इसे रद्द कर दिया जाएगा।

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि यह आप पर लागू होता है)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि यह आप पर लागू होता है)

TS LAWCET के राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।