तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TGCHE) ने लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2025 के राउंड 1 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट lawcetadm.tgche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जारी की गई लिस्ट में 3 साल और 5 साल वाले एलएलबी कोर्स के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस साल TS LAWCET का एग्जाम 6 जून को आयोजित हुई थी। इसका रिजल्ट 25 जून को जारी किया गया था।
अगर कोई छात्र पहले राउंड की सीट मिलने के बाद एडमिशन रद्द करता है तो उसे पूरा शुल्क वापस मिल जाएगा। वहीं, आखिरी राउंड के बाद अगर कोई उम्मीदवार तय की गई आखिरी तारीख से पहले प्रवेश छोड़ता है तो उसे जमा की गई फीस का 50 प्रतिशत वापस किया जाएगा।
कब तक जमा होगा डाक्युमेंट्स
TGCHE ने TS LAWCET 2025 के पहले राउंड में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर से बढ़ाकर अब 4 सितंबर कर दी है। इस दौरान छात्रों को अपने मूल डाक्युमेंट्स के साथ-साथ फीस जमा करने की स्लिप भी दिखानी होगी। सीट की पुष्टि तभी होगी जब कॉलेज में डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्रों की दो-दो वेरिफाइड कॉपी भी कॉलेज में जमा करनी कम्पलसरी है।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट lawcetadm.tsche.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “TS LAWCET 2025 पहले राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉगिन करने के लिए अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: आपकी सीट आवंटन डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
स्टेप 5: परिणाम को ध्यान से देखें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 6: भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
इन डाक्युमेंट्स को करना होगा सबमिट
TS LAWCET 2025 के प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कई जरूरी डाक्युमेंट्स जमा करने होंगे। इसमें रैंक कार्ड, एसएससी और इंटरमीडिएट या समकक्ष अंक पत्र, योग्यता एग्जाम का मेमो, प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हो), कक्षा 5 से ग्रेजुएशन तक के सर्टिफिकेट, निवास सर्टिफिकेट और टांसफर सर्टिफिकेट शामिल हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नवीनतम कम्युनिटी सर्टिफिकेट और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या एससी/एसटी उम्मीदवारों को आरक्षण सर्टिफिकेट भी सबमिट करना होगा। तेलंगाना राज्य लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) राज्य के अलग-अलग लॉ पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है।