NEET PG 2025 Postponed: नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2025 को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद स्थगित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) को परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि, एक शिफ्ट में एग्जाम होने से परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता आएगी। इसी आदेश के बाद 15 जून को देश भर में होने वाले एग्जाम को टाल दिया गया है।