Get App

NEET PG 2025: टल गया NEET PG एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट ने सिंगल-शिफ्ट में परीक्षा कराने का दिया निर्देश

NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। NBE ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 9:35 PM
NEET PG 2025: टल गया NEET PG एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट ने सिंगल-शिफ्ट में परीक्षा कराने का दिया निर्देश
कोर्ट ने कहा है कि, एक शिफ्ट में एग्जाम होने से परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता आएगी

NEET PG 2025 Postponed: नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2025 को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद स्थगित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) को परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि, एक शिफ्ट में एग्जाम होने से परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता आएगी। इसी आदेश के बाद 15 जून को देश भर में होने वाले एग्जाम को टाल दिया गया है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

यह एग्जाम दो शिफ्ट में होने वाली थी। कई उम्मीदवारों ने मौजूदा दो-शिफ्ट प्रणाली पर चिंता व्यक्त की थी। उनका तर्क था कि इससे प्रश्न पत्र की कठिनाई में अंतर हो सकता है जिससे स्कोर के नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसे लेकर सर्वोच्च अदालत में याचिका लगाई गई थी। याचिकाकर्ताओं ने सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सिंगल-शिफ्ट में एग्जाम कराने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने दो-शिफ्ट शेड्यूल को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक समान परीक्षा(कठिनाई) की आवश्यकता पर जोर दिया। कोर्ट ने NBE को परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रक्रिया 'न्यायसंगत, निष्पक्ष, उचित और समान' बनी रहे।

नई तारीखों की घोषणा जल्द

NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। NBE ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि एक ही शिफ्ट में परीक्षा के सुचारू संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्र और पर्याप्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।

परीक्षा शहर सूचना पर्ची (city intimation slip) जारी होने की उम्मीद आज, 2 जून को थी, लेकिन इसमें देरी हो गई है। इसी तरह, एडमिट कार्ड डाउनलोड, जो पहले 11 जून को निर्धारित था, उसे भी स्थगित कर दिया गया है। दोनों के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें