Gold Limit: त्योहारी सीजन अक्सर सोना खरीदने या इसमें निवेश करने की परंपरा है। लेकिन, गोल्ड खरीदते वक्त उनके मन में कई सवाल होते हैं। जैसे घर पर कितना सोना कानूनी तौर पर रखा जा सकता है, लिमिट से ज्यादा रखने पर जुर्माना लगेगा या नहीं, स्टोरेज के नियम क्या हैं और टैक्स कब देना होगा, आदि।