Get App

Gold Limit: घर में कितना सोना रख सकते हैं, क्या है टैक्स का नियम; जानिए पूरी डिटेल

Gold Limit: त्योहारी सीजन में सोना खरीदते समय यह जानना जरूरी है कि घर में कितना सोना कानूनी तौर पर रखा जा सकता है। जानिए लिमिट, टैक्स नियम, जुर्माना और डिजिटल गोल्ड, SGB या ETFs में निवेश की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 4:29 PM
Gold Limit: घर में कितना सोना रख सकते हैं, क्या है टैक्स का नियम; जानिए पूरी डिटेल
असल में कोई कानून सीधे तौर पर यह तय नहीं करता कि व्यक्ति कितना सोना रख सकता है।

Gold Limit: त्योहारी सीजन अक्सर सोना खरीदने या इसमें निवेश करने की परंपरा है। लेकिन, गोल्ड खरीदते वक्त उनके मन में कई सवाल होते हैं। जैसे घर पर कितना सोना कानूनी तौर पर रखा जा सकता है, लिमिट से ज्यादा रखने पर जुर्माना लगेगा या नहीं, स्टोरेज के नियम क्या हैं और टैक्स कब देना होगा, आदि।

घर पर कितना सोना रख सकते हैं?

असल में कोई कानून सीधे तौर पर यह तय नहीं करता कि व्यक्ति कितना सोना रख सकता है। लेकिन जो सोना आपके पास है, उसका स्रोत आप दिखा सकें, खासकर टैक्स के लिए।

अगर आपके पास नीचे बताए गए स्तर से ज्यादा सोना है, तो आयकर अधिकारी दस्तावेज और आय का प्रमाण मांग सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें