NEET UG 2025: एग्जाम से पहले अलर्ट जारी, क्या ले जाएं और क्या नहीं? इस गलती पर नहीं मिलेगी एंट्री

NEET UG 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सभी छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्रों में किन चीज़ों की अनुमति नहीं होगी, इसकी साफ जानकारी दी गई है। NEET UG 2025 परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेन-पेपर मोड में कराई जाएगी

अपडेटेड May 03, 2025 पर 11:09 PM
Story continues below Advertisement
NEET UG 2025 परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2025:  देशभर के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं एग्जाम से पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार को बताया कि परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और देशभर की राज्य सरकारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि यह परीक्षा मेडिकल स्नातक कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है। इस साल देशभर से 20 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।

एग्जाम से पहले अलर्ट जारी

बता दें कि यह सुरक्षा का कड़ा कदम, NEET UG 2024 विवाद के बाद उठाया गया है, जिसमें पेपर लीक, अधिक अंक और ग्रेस मार्क्स को लेकर कानूनी विवाद और विरोध प्रदर्शन हुए थे, और इसके परिणामस्वरूप अदालत में जांच भी की गई थी। इस साल, NTA ने परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले, उम्मीदवारों को NTA के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अलावा, जिला पुलिस द्वारा भी गहन जांच से गुजरना होगा। प्रश्नपत्र और OMR शीट को पूरी पुलिस सुरक्षा के तहत केंद्रों तक लाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या लीक को रोका जा सके।


वहीं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सभी छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्रों में किन चीज़ों की अनुमति नहीं होगी, इसकी साफ जानकारी दी गई है। NEET UG 2025 परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेन-पेपर मोड में कराई जाएगी।

एग्जाम से पहले पहुंचे सेंटर

NEET UG 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे दोपहर 1:30 बजे से पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाएं। अंतिम प्रवेश समय के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, चाहे कोई भी कारण हो। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और इसमें ट्रैफिक, मौसम और यात्रा में लगने वाले समय को ध्यान में रखें ताकि किसी तरह की देरी से बचा जा सके।

साथ ले जाए ये जरुरी डॉक्यूमेंट

  • एडमिट कार्ड (प्रिंट किया हुआ)
  • फोटो पहचान पत्र – जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो – वही फोटो जो आवेदन पत्र में लगाई गई थी
  • स्व-घोषणा पत्र (Self Declaration Form) – यदि लागू हो

भूल कर भी साथ ना ले जाए ये सामान

NEET UG 2025 के परीक्षा केंद्रों पर पर्सनल चीजें रखने की कोई सुविधा नहीं होगी। NTA ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा हॉल के अंदर ये चीजें ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं -

  • पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, लेखन पैड, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर या कोई भी अध्ययन सामग्री।
  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, फिटनेस बैंड।
  • वॉलेट, हैंडबैग, गॉगल्स, बेल्ट, कैप, घड़ियाँ, ब्रेसलेट या कैमरा।
  • खाद्य पदार्थ (खुले या पैक किए हुए), पानी की बोतलें।
  • कोई भी धातु की वस्तु या आभूषण।
  • कोई भी वस्तु जिसमें संचार उपकरण (जैसे माइक्रोचिप या जासूसी कैमरा) छिपा हो।

NEET UG 2025 : ड्रेस कोड

  • परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने और सुचारू रूप से सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को ड्रेस कोड को भी मानना होगा
  • भारी कपड़े या लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनने से बचें।
  • अगर आप परंपरागत या धार्मिक पोशाक पहनकर आ रहे हैं, तो आपको 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि उचित जांच की जा सके।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 03, 2025 11:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।