Get App

PSEB Supplementary Result 2025 OUT: ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी हुए नतीजे, इस तरह करें चेक

PSEB Supplementary Result 2025 OUT: पंजाब बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वाले छात्र परिणामों का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र अपना स्कोरकार्ड यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:37 PM
PSEB Supplementary Result 2025 OUT: ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी हुए नतीजे, इस तरह करें चेक
पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लिमेंट्री परीक्षा 8 अगस्त से 11 सितंबर 2025 के बीच की थी।

PSEB Supplementary Result 2025 OUT: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री और ओपन स्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने रोल नंबर या नाम की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं।

बोर्ड द्वारा घोषित PSEB सप्लीमेंट्री परिणाम प्रोविजनल है। छात्रों को बाद में अपने स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट लेनी होगी। छात्रों को अपनी प्रोविजनल मार्कशीट संभाल कर रखनी चाहिए और मूल स्कोरकार्ड प्राप्त करने के लिए स्कूल के निर्देशों का पालन करना चाहिए।

पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लिमेंट्री परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त से 11 सितंबर 2025 के बीच किया था, ये परीक्षा ऑफलाइन हुई थी। बता दें, अगस्त 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थीं जो नियमित बोर्ड परीक्षाओं में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण रह गए थे। छात्रों का साल बरबाद न हो इसलिए उन्हें अपने नंबर सुधारने का एक और मौका दिया जाता है।

इस तरह देखें अपना रिजल्ट

  • पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें