SSC Result 2025 Maharashtra Board Out: महाराष्ट्र SSC 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, mahahsscboard.in पर यहां चेक करें नतीजे

SSC Result 2025 Maharashtra Board: नौ डिविजनल बोर्डों में रजिस्टर्ड 16,10,908 छात्रों में से 15,98,553 छात्र SSC 2025 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,87,399 छात्र पास हुए, जिससे कुल पासिंग पर्सेंटेंज 94.10% रहा। नए उम्मीदवारों ने 94.10% पांसिग दर दर्ज की, जबकि प्राइवेट, दिव्यांग, नए और रिपीट करने वाले उम्मीदवारों का ज्वाइंट पांसिग पर्सेंटेज 93.04% रहा

अपडेटेड May 13, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
SSC Result 2025 Maharashtra Board Out: महाराष्ट्र SSC 10वीं रिजल्ट हुआ जारी, mahahsscboard.in पर यहां चेक करें नतीजे

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने आज, मंगलवार, 13 मई, 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SSC परिणाम 2025 महाराष्ट्र बोर्ड घोषित कर दिया है। जो छात्र MSBSHSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर दोपहर 1 बजे से अपने अंक देख सकते हैं। महाराष्ट्र SSC 10वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ राज्य भर के लगभग 15 लाख छात्रों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है।

नौ डिविजनल बोर्डों में रजिस्टर्ड 16,10,908 छात्रों में से 15,98,553 छात्र SSC 2025 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,87,399 छात्र पास हुए, जिससे कुल पासिंग पर्सेंटेंज 94.10% रहा। नए उम्मीदवारों ने 94.10% पांसिग दर दर्ज की, जबकि प्राइवेट, दिव्यांग, नए और रिपीट करने वाले उम्मीदवारों का ज्वाइंट पांसिग पर्सेंटेज 93.04% रहा।

छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और माता के नाम से अपने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को देख सकेंगे। महाराष्ट्र दसवीं कक्षा के परिणाम 2025 में विषयवार अंक, टोटल स्कोर, ग्रेड और पास या फेल शामिल होगी। मार्कशीट पर सभी डिटेल को ध्यान से क्रॉस-चेक करने की सलाह दी जाती है।


महाराष्ट्र SSC रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टैप को फॉलो करें:

  • - आधिकारिक वेबसाइट - mahahsscboard.in पर जाएं
  • - “Maharashtra SSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • - अपना रोल नंबर और मां का नाम (एडमिट कार्ड के अनुसार) दर्ज करें
  • - अपना रिजल्ट देखने के लिए डिटेल सबमिट करें
  • - भविष्य के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें

राज्य भर के 23,489 माध्यमिक विद्यालयों में रजिस्टर्ड 15.58 लाख छात्रों में से 7,924 विद्यालयों ने SSC परीक्षाओं में 100% पासिंग दर हासिल की। वर्ष-वार पासिंग पर्सेंटेज तुलना:

  • – ​​2022: 96.94%
  • – 2023: 93.83%
  • – 2024: 95.81%
  • – 2025: 94.10%

CBSE 10th Result Out: CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी आया, cbse.gov.in यहां करें चेक, इतने प्रतिशत छात्र हुए पास

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 13, 2025 1:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।