TS EAMCET Seat Allotment Result 2025: तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने टीएस ईएएमसीईटी 2025 के फर्स्ट फेज की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। टीजी ईएपीसीईटी 2025 का एग्जाम पास किए छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट tgeapcet.nic.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट देख सकते हैं। टीएस ईएएमसीईटी 2025 के कॉलेज वाइज सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन डिटेल्स डालकर साइन इन करना होगा।
उम्मीदवार को जिस कॉलेज में सीट मिली है, उन्हें तय समय पर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ उस कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होगा।
कैसे देखें अलॉटमेंट रिजल्ट
इन आसान तरीकों को फॉलो करके आप TS EAMCET 2025 का कॉलेज फेज 1 अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं
स्टेप 1: TS EAMCET 2025 काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट tgeapcet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: 'कॉलेज-वाइज फेज 1 अलॉटमेंट रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद अपना लॉगिन डिटेल्स डाले।
स्टेप 4: शो अलॉटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको लिस्ट दिखाई देगी।
स्टेप 5: इसके बाद अपना अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें।
स्टेप 6: भविष्य की जरूरत के लिए इसको डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
कब जारी हुआ था मॉक सीट अलॉटमेंट
तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने TS EAMCET 2025 की मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 13 जुलाई को जारी की थी। इसके बाद 14 और 15 जुलाई को उम्मीदवारों को अपने ऑप्शन में बदलाव करने का मौका दिया गया था। अब जिन उम्मीदवारों को फाइनल सीट अलॉट हुई है, वे 18 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच ट्यूशन फीस जमा करके संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं। ये इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी कोर्सेस में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए है।