विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission - UGC) ने साल 2025 में शुरू होने वाले स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। ये बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy - NEP) 2020 के तहत किया गया है। इसका मकसद सीखने की ललक को लचीलापन बनाना है। इसके साथ ही सभी छात्रों के लिए बेहतर होना चाहिए। वहीं यूजीसी की ओर से क्रेडिट सिस्टम को लेकर भी नितियों को स्पष्ट किया गया है। ताकि छात्रों के भीतर किसी भी तरह का भ्रम की स्थिति न रह जाए।