Get App

UP Board Compartment Exam: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होगा एग्जाम

UP Board Compartment Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 ने कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीखें का ऐलान कर दिया है। इसमें 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 5:50 PM
UP Board Compartment Exam: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होगा एग्जाम
यूपी बार्ड ने कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीखें का ऐलान कर दिया है

UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बार्ड ने कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीखें का ऐलान कर दिया है। इसमें 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल शामिल है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसकी पूरी जानकारी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड की आधिकारिक सूचना के मुताबिक, कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल एग्जाम 11 और 12 जुलाई 2025 को कराई जाएंगी। इसके बाद थ्योरी यानी रिटेन कंपार्टमेंट एग्जाम 19 जुलाई 2025 को आयोजित होगी। कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक तो वहीं कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें शेड्यूल

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें