UP Board Exam 2026 Centre Final List: 30 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी, दूसरे चरण में बोर्ड को मिली हैं इतनी आपत्तियां

UP Board Exam 2026 Centre Final List: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची मंगलवार को जारी की जाएगी। इससे पहले 20 दिसंबर को बोर्ड ने पहले चरण की आपत्तियों के बाद 8033 केंद्रों की सूची जारी की थी। अब अंतिम सूची कल बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची मंगलवार को जारी होगी।

UP Board Exam 2026 Centre Final List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की शैक्षणिक सत्र 2025-26 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है। छात्र और बोर्ड दोनों जोर-शोर से परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बोर्ड ने प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के दूसरे हफ्ते में कराने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही 30 दिसंबर को बोर्ड राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम सूची जारी करने की तैयारी में लगा हुआ है।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची मंगलवार को जारी होगी। इससे पहले बोर्ड ने पहले चरण में ऑनलाइन माध्यम से 7448 केंद्र बनाए थे। पहले चरण की आपत्तियों के निस्तारण के बाद 20 दिसंबर को जिलों से 8033 केंद्र बनाए जाने की सूची जारी की थी। इसके बाद, अब दूसरे चरण में बोर्ड को छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से 3053 आपत्तियां मिली हैं। इनका परीक्षण करने के बाद बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ मिलकर आपत्तियों के निराकरण पर काम कर रहा है। बोर्ड मुख्य रूप से उन बच्चों की समस्या का समाधान करने की काशिशों में लगा है, जिनके परीक्षा केंद्र दूर चले गए हैं। शैक्षिक वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 2750945 और इंटर में 2479352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

बता दें, पिछले लगभग एक दशक से यूपी बोर्ड ऑनलाइन माध्यम से केंद्र निर्धारित करते हुए सूची जारी करता है। बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इस बार ऑफलाइन माध्यम से सबसे ज्यादा निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि राजकीय विद्यालयों के केंद्रों में सर्वाधिक कटौती की गई है। बोर्ड ने 910 राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाया था जबकि जिलों ने 314 स्कूलों का केंद्र खत्म करते हुए वित्तविहीन स्कूलों को सेंटर बनाया है। 31 एडेड कॉलेजों के केंद्र भी काट दिए गए हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिलों से 585 केंद्र बढ़ाए गए थे।

शैक्षिक सत्र 2025-26 में परीक्षा केंद्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में कमी आई है। इस बार पिछले साल के मुकबाले 107 परीक्षा केंद्र घटे हैं। यूपी बोर्ड ने 2025 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन 7657 केंद्र तय किए थे। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 8140 स्कूलों को केंद्र बनाया गया था। 2026 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने 7446 केंद्र बनाए थे जो बढ़कर 8033 हो गए हैं। वहीं, 2024 में ऑनलाइन 7864 केंद्र बने थे जो आपत्तियां निस्तारण के बाद 8265 हो गए थे।

Bihar Board 12th Admit Card: प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, 10-20 जनवरी के बीच होगी परीक्षा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।