UP Board Exam 2026 : बोर्ड ने जारी किया परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल, 21 जनवरी से होंगे प्रैक्टिकल

UP Board Exam 2026 : यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल दिया गया है। इसके मुताबिक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, जहां फरवरी 2026 में होंगी, वहीं प्रैक्टिकल 21 जनवरी से होंगे।

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:39 PM
Story continues below Advertisement

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने चालू शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें प्रैक्टिकल से लेकर प्री बोर्ड और मुख्य परीक्षाओं तक का पूरा शेड्यूल दिया गया है। इसे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से शुरू हुए शैक्षणिक सत्र में सभी कक्षाओं को जनवरी 2026 के पहले हफ्ते तक अपना कोर्स पूरा करना होगा। परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल की तारीख भी घोषित कर दी है, जो 21 जनवरी 2026 से 5 फरवरी 2026 तक चलेंगे। छात्रों की लिखित परीक्षाएं फरवरी 2026 में शुरू होंगी।

इस तरह है पूरा शेड्यूल

सत्र आरंभ होने की तिथि : 1 अप्रैल 2025

मासिक टेस्ट (MCQ) : मई 2025 का दूसरा सप्ताह

मासिक टेस्ट (वर्णनात्मक प्रश्न) : जुलाई 2025 का अंतिम सप्ताह

अर्द्धवार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षा : सितंबर 2025 का अंतिम सप्ताह


अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा: अक्टूबर 2025 के दूसरा और तीसरा सप्ताह

अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करना : नवंबर 2025 का पहला सप्ताह तक

पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि (सभी कक्षाओं के लिए) : जनवरी 2026 का पहला सप्ताह

कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा : जनवरी 2026 का दूसरा सप्ताह

कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा : जनवरी 2026 का तीसरा सप्ताह

कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा : जनवरी 2026 का तीसरा सप्ताह

कॉपियों की जांच व अंक अपलोड (कक्षा 9–11) : फरवरी 2026 का दूसरा सप्ताह तक

बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (10वीं–12वीं) : 21 जनवरी – 5 फरवरी 2026

बोर्ड की मुख्य परीक्षा : फरवरी 2026 (तिथि बोर्ड द्वारा निर्धारित)

5 अगस्त तक होगा छात्रों का पंजीकरण

यूपी बोर्ड ने साल 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमित छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 5 अगस्त तक अपना पंजीकरण पूरा करना होगा।

हर स्कूल की अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज बनेंगे

परिषद की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार हर स्कूल की वेबसाइट और फेसबुक, एक्स, यूट्यूब आदि पर सोशल मीडिया पेज बनेगा। इसके साथ ही प्रत्येक छात्र की ईमेल आईडी भी बनाई जाएगी।

JNU Phd Admission 2025: ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 24, 2025 11:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।