JNU Phd Admission 2025: ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

JNU Phd Admission 2025: जेएनयू से पीएचडी करना बहुत से छात्रों का सपना होता है। इस संस्थान से पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले शोधार्थियों के लिए अच्छी खबर है। संस्थान ने पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले की तारीख एक बार फिर से बढ़ाने की घोषणा की है। अब 28 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement

पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले बहुत से छात्रों का सपना होता है जवाहर लाल नेहरू (JNU) में दाखिला लेना। ऐसे छात्रों के लिए यह खबर अहम है, क्योंकि जेएनयू ने अपने पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले की तारीख एक बार फिर से बढ़ाने की घोषणा की है। अब कैंडिडेट शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई, सोमवार तक कर सकते हैं।

पीएचडी में दाखिला नेट/जेआरएफ/गेट के जरिये मिलेगा। प्रवेश नियम के मुताबिक, यूजीसी नेट स्कोर को 70% वेटेज दिया जाएगा और बाकी 30% वाइवा के लिए होगा। बता दें कि गेट विधि केवल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों तक ही सीमित है। अगर आप जेएनयू में पीएचडी करने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें।

जेएनयू पीएचडी प्रवेश 2025 पात्रता

जेएनयू में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं इस तरह हैं।

  • उम्मीदवार के पास कम से कम 1 साल की मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए जो कि 4 साल स्नातक डिग्री के बाद की गई हो।
  • या 3+2 वर्ष शिक्षा व्यवस्था के तहत डिग्री होनी चाहिए।
  • परास्नातक या एम.फिल. में न्यूनतम 55% अंक होना जरूरी है।
  • सीधे 4 साल की बैचलर डिग्री के आधार पर पीएचडी में आवेदन के लिए 75% अंक अनिवार्य हैं।
  • विदेश से डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनकी डिग्री भारत में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।


आवेदन शुल्क

  • सामान्य पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये है।
  • जबकि इंजीनियरिंग स्कूल में पीएचडी करने वाले छात्रों को 20,545 रुपये जमा करने होंगे।
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'PhD Admissions 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति प्रिंट कर सुरक्षित रखें।

जरूरी तारीखें

आवेदन की नई अंतिम तिथि : 28 जुलाई 2025

पिछली अंतिम तिथि : 22 जुलाई 2025 (अब बढ़ा दी गई है)

SBI PO Admit Card 2025: एसबीआई पीओ परीक्षा का कब जारी होगा एडमिट कार्ड? जानें लेटेस्ट अपडेट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 24, 2025 7:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।