UP Board Exam 2026: तीन संशोधनों के बावजूद नहीं मिली इस जिले के छात्रों को राहत, परीक्षा देने के लिए जाना होगा 30 किमी दूर

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र पहुंचने में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखने की कोशिशों पर पानी फिरता दिख रहा है। राज्य के इस जिले में परीक्षा केंद्र 30 किमी दूर बनाया गया है। इसके बाद अब विद्यालय और अभिभावक परीक्षा केंद्र में बदलाव की मांग कर रहे हैं

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
आपत्तियों के बावजूद आगरा में एक परीक्षा केंद्र 30 किमी दूर बनाए जाने का मामला सामने आया है।

UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की दूरी 30 से अधिक नहीं होने का नियम तय किया था। लेकिन तीन संशोधित सूचियों के बावजूद छात्रों की इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 30 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी। आपत्तियों के बावजूद राज्य के आगरा जिले में एक परीक्षा केंद्र 30 किमी दूर बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद से अभिभावक और विद्यालय परीक्षा केंद्र बदलने की मांग कर रहे हैं।

आगरा में बनाए गए हैं 154 परीक्षा केंद्र

राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की थी, जिसमें आगरा में 154 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। हालांकि अंतिम सूची जारी होने के बाद कई विद्यालयों ने परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर आपत्ति जताई है। रमपुरा, गढ़ी हरलाल स्थित राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का केंद्र तीन बार संशोधन के बाद भी 30 किमी दूर आवंटित किया गया है। बता दें, जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र शेखर का कहना है कि बोर्ड द्वारा केंद्रों का निर्धारण जिओ लोकेशन की दूरी के आधार पर किया गया है। फिर भी आपत्ति से बोर्ड को अवगत करा दिया गया है। उनके स्तर पर ही निर्णय लिया जाएगा।

दूसरे संशोधन में मिला था आठ किमी दूर परीक्षा केंद्र

राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि बोर्ड द्वारा जारी पहली सूची में हाईस्कूल के सभी छात्रों और इंटर की छात्राओं का परीक्षा केंद्र सैंया, श्यारमऊ स्थित श्री नत्थी लाल इंटर कालेज और इंटर के छात्रों का केंद्र शमसाबाद के गढी बल्देव स्थित एसएमटी एचडी इंटर कॉलेज में निर्धारित किया गया था। इसके बाद दूसरी संशोधित सूची में हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों का संपूर्ण परीक्षा केंद्र शमसाबाद के गढी जहान स्थित श्री नत्थी लाल इंटर कॉलेज में बना गिया गया, जिसकी दूरी करीब आठ किमी थी। लेकिन बोर्ड की अंतिम सूची में अचानक परीक्षा केंद्र बदल कर हाईस्कूल और इंटर दोनों के विद्यार्थियों का केंद्र सैंया के नगला तेजा स्थित श्री ईश्वर महाराज इंटर कालेज में निर्धारित कर दिया गया, जिसकी दूरी लगभग 30 किमी है।

बोर्ड मानकों के विपरीत दूरी


विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह दूसरे संशोधन के बाद जारी सूची में निर्धारित परीक्षा केंद्र की दूरी यूपी बोर्ड के मानकों के अनुरूप और विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक थी। स्कूल और अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक व यूपी बोर्ड अधिकारियों से नजदीकी परीक्षा केंद्र आवंटित करने की मांग की है।

CBSE Class 10 Math Board Exam 2026: 10वीं में गणित में 90 से ऊपर नंबर दिला सकते हैं ये चैप्टर, जानिए टीचरों का बताया ये नुस्खा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।