UP Junior Aided Teacher Vacancy: यूपी जूनियर एडेड टीचर भर्ती के आवेदन तिथि में हुआ बदलाव, अब इस डेट से कर सकेंगे फॉर्म

UP Junior Aided Teacher Vacancy: यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की नई तारीख जारी कर दी है। पहले इसमे रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत 15 नवंबर से था। अब इसे बढ़ाकर 24 नवंबर 2025 कर दिया गया है

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
इसे बदलकर 24 नवंबर से 14 दिसंबर 2025 कर दिया गया है

UP Junior Aided Teacher Vacancy: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की नई तारीख जारी कर दी है। पहले इसमे रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत 15 नवंबर से होना था, लेकिन अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2025 से शुरू होगा। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए विभाग की वेबसाइट basiceducation.up.gov.in पर जा सकते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी अधिसूचना में बताया कि रजिस्ट्रेशन की तारीख पहले 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तय थी, लेकिन तकनीकी समस्या की वजह से अब इसे बदलकर 24 नवंबर से 14 दिसंबर 2025 कर दिया गया है।

कितने पदों के लिए निकली वैकेंसी


4 नवंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य के सभी सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कुल 1894 पद खाली हैं। इनमें 1504 पद सहायक अध्यापक के लिए और 390 पद यूपी शिक्षकों के लिए शामिल हैं। उम्मीद है कि इन पदों का परिणाम 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा। स्कूल आवंटन और डाक्युमेंट वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को जनवरी 2026 के अंत तक नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है।

क्या है आवेदन करने की योग्यता

2021 की जूनियर हाई स्कूल हेडमास्टर और सहायक अध्यापक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इन खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सहायक अध्यापक पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटीसी/डीएलएड जैसी शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता और यूपी जूनियर टीईटी पास होना जरूरी है। वहीं प्रधानाध्यापक के लिए बी.एड की डिग्री, आवश्यक योग्यता और कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही दोनों पदों के लिए उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना भी अनिवार्य है।

कैसे करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट basiceducation.up.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर "Junior Aided Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरकर अपने आवेदन फॉर्म भर लें।

स्टेप 5: आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

Jharkhand Board Exam 2026: शुरू होने वाले हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट पर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।