Get App

UP NEET UG Counselling 2025: आज से शुरू हुआ राउंड 2 का पंजीकरण, देखें शेड्यूल और फीस की डीटेल

UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके तहत छात्र पूरे प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:57 PM
UP NEET UG Counselling 2025: आज से शुरू हुआ राउंड 2 का पंजीकरण, देखें शेड्यूल और फीस की डीटेल
आज से शुरू हुई यूपी नीट काउंसिलिंग के लिए 15 सितंबर तक करा सकेंगे पंजीकरण।

UP NEET UG Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग (DGME) ने सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी काउंसलिंग ब्रोशर और गाइडलाइन upneet.in और dgme.up.gov.in पर देख सकते हैं।

पंजीकरण और कार्यक्रम

दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 10 सितंबर, 2025 (शाम 5 बजे) से 15 सितंबर, 2025 (सुबह 11 बजे) के बीच किया जा सकता है। काउंसिलिंग के लिए फीस का भुगतान और दस्तावेज अपलोड भी इसी दौरान करना होगा। इसकी मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को घोषित की जाएगी। वहीं, विकल्प भरने की अवधि 15 सितंबर (शाम 5 बजे) से 18 सितंबर (शाम 5 बजे) के बीच होगी। सीट आवंटन के नतीजे 19 सितंबर को घोषित किए जाएंगे और चुने गए उम्मीदवार 20 से 26 सितंबर तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

पंजीकरण और सिक्योरिटी फीस

दूसरे राउंड के लिए, उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके अलावा, सिक्योरिटी फीस भी देनी जरूरी है। ये इस प्रकार है :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें