Get App

IGNOU TEE December 2025: बदले शेड्यूल में अब 1 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, आधिकारिक वेबसाइट पर भरें फॉर्म

IGNOU TEE December 2025: सत्र के अंत में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। नए शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू हो कर 14 जनवरी 2025 तक चलेंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 6:31 PM
IGNOU TEE December 2025: बदले शेड्यूल में अब 1 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, आधिकारिक वेबसाइट पर भरें फॉर्म
इग्नू टीईई परीक्षा बदले शेड्यूल पर 1 दिसंबर से आयोजित की जाएगी।

IGNOU TEE December 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर में सत्र के अंत में होने वाली परीक्षाएं, यानी टर्म-एंड एग्जामिनेशन (TEE) के शेड्यूल में बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक टीईई परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। खास बात ये है कि इस बार ये परीक्षाएं कागज-कलम और कंप्यूटर आधारित (CBT) दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी।

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रम दोनों के छात्र फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। मगर, छात्र पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है, वे सीधे लॉगइन कर फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया पहली बार पोर्टल से जुड़ रहे छात्रों के लिए है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस बार सामर्थ पोर्टल के जरिए ही फॉर्म भरने होंगे। छात्र बहुत सावधानी से परीक्षा केंद्र और विष्यों का चुनाव करें, क्योंकि ये एक बार दर्ज करने के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीखें

बिना लेट फीस : 6 अक्टूबर 2025 तक

लेट फीस (1100 रुपये) : 20 अक्टूबर 2025 तक

प्रैक्टिकल और लैब कोर्स के छात्रों के लिए निर्देश

प्रैक्टिकल या लैब बेस्ड कोर्सेज (जैसे BLIS प्रोग्राम) में दाखिला लेने वाले छात्रों को परीक्षा स्थल और टाइमटेबल के लिए अपने क्षेत्रीय केंद्र (Regional Centre) से संपर्क करना होगा। विश्वविद्यालय ने यह भी साफ किया है कि परीक्षा फॉर्म भरते समय चुने गए विकल्पों में बदलाव की कोई सुविधा नहीं होगी। यानी छात्र जिस परीक्षा केंद्र या विषय को चुनेंगे, उसी पर उन्हें परीक्षा देनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें