IGNOU TEE December 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर में सत्र के अंत में होने वाली परीक्षाएं, यानी टर्म-एंड एग्जामिनेशन (TEE) के शेड्यूल में बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के मुताबिक टीईई परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। खास बात ये है कि इस बार ये परीक्षाएं कागज-कलम और कंप्यूटर आधारित (CBT) दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी।