नीट यूजी 2025 काउंसलिंग को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने NEET UG 2025 की राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया है। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर तय कर दी गई है। पहले इसकी लास्ट डेट 29 अगस्त निर्धारित की गई थी। रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों के डाक्युमेंट वेरिफिकेशन अब 8 से 12 सितंबर तक का समय होगा। पहले डाक्युमेंट वेरिफिकेशन की डेट लास्ट डेट 30 अगस्त थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें अपनी लॉगिन डिटेल्स, जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हुई थी और पहले इसकी आखिरी तारीख 29 अगस्त रखी गई थी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कब तक जारी होगा मेरिट लिस्ट
उम्मीदवार अपने आवंटित कॉलेज में सभी मूल डाक्युमेंट के साथ 13 और 15 सितंबर को ऑनलाइन सीट छोड़ कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को जारी होगी। इसके बाद उम्मीदवार 15 से 17 सितंबर तक ऑनलाइन ऑप्शन भरने और लॉक करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। अंतिम सीट आवंटन सूची 22 सितंबर को शाम 4 बजे के बाद जारी की जाएगी। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 23 से 25 सितंबर के बीच अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद खाली बची सीटों के लिए तीसरे दौर की काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ऑनलाइन रिक्तियों की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी।
ये डाक्युमेंट्स करना होगा सबमिट
नीट यूजी 2025 प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों को कई जरूरी डाक्युमेंट्स जमा करने होंगे। इनमें प्रवेश पत्र, स्कोरकार्ड, कक्षा 10 और 12 की अंकतालिकाएं व उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, निवास और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पहचान पत्र जैसे आधार या पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मेडिकल सर्टिफिकेट (संस्थान की मांग पर), साथ ही बैंक खाता विवरण और फीस की रसीद शामिल हैं।