Alinagar Chunav Result 2025 Updates: अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर ने भारी मतों से जीत हासिल की
Alinagar Chunav Result 2025 Updates: दरभंगा की अलीनगर सीट से बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवा बनाया है। वहीं RJD प्रत्याशी विनोद मिश्रा से उनका कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट पर पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर ने भारी मतों से जीत हासिल की
Alinagar Result Updates: एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी की उम्मीद की जा रही है। वहीं आज सभी प्रत्यासियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। दरभंगा की अलीनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर की हार जीत पर बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरा देश निगाहें लगाए बैठा हैं। दरभंगा जिले में विधानसभा की टोटल 10 सीटें हैं। इन सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले गए थे। दरभंगा जिले में औसतन 63.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जबकि अलीनगर विधानसभा सीट पर 60.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
अगर एक्जिट पोल देखें जाए तो अलीनगर विधानसभा सीट पर महागठबंधन की आंधी आती दिख रही है। आरजेडी के उम्मीदवार विनोद मिश्रा के चुनाव जीतने की ज्यादा उम्मीद हैं। वहीं इस सीट पर एनडीए के बीजेपी से मैथिली ठाकुर और राजद के ब्राह्मणों के कद्दावर नेता विनोद मिश्रा के कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। किसकी हार और किसकी जीत होगी, इसका आज फैसला हो जाएगा।
05:25
अलीनगर सीट पर जीतीं मैथली ठाकुर
24वें राउंड की काउंटिंग में भी मैथली ठाकुर को 12036 वोट से आगे चल रही हैं। मैथली को 84268 वोट मिले हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 72232 वोट मिले हैं।
04:25
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर आगे
21वें राउंड की काउंटिंग में भी मैथली ठाकुर को 8601 से आगे चल रही हैं। मैथली को 74885 वोट मिले हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 66284 वोट मिले हैं।
03:30
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर आगे
15वें राउंड की काउंटिंग के बाद 16वें राउंड में भी मैथली ठाकुर को 56083 वोट मिल चुके हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 49149 वोट मिले हैं।
02:10
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर आगे
11वें राउंड की काउंटिंग के बाद 12वें राउंड में भी मैथली ठाकुर को 42880 वोट मिल चुके हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 33849 वोट मिले हैं।
01:35
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर आगे
10वें राउंड की काउंटिंग के बाद 11वें राउंड में भी मैथली ठाकुर को 38832 वोट मिल चुके हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 30281 वोट मिले हैं।
12:50
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर आगे
8वें राउंड की काउंटिंग के बाद 9वें राउंड में भी मैथली ठाकुर 4638 वोटों से आगे चल रही हैं। मैथली को अब तक 30653 वोट मिल चुके हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 26015 वोट मिले हैं।
12:00
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर 8544 वोट से आगे
पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद 6 राउंड में भी मैथली ठाकुर 8544 वोटों से आगे चल रही हैं। मैथली को अब तक 22236 वोट मिल चुके हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 13692 वोट मिले हैं।
11:38
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर आगे
चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद 5 राउंड में भी मैथली ठाकुर 7833 वोटों से आगे चल रही हैं। मैथली को अब तक 19018 वोट मिल चुके हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक सिर्फ 11185 वोट मिले हैं।
11:00
अलीनगर सीट पर मैथली ठाकुर का जलवा
तीन राउंड की काउंटिंग के बाद 4 दौर में भी मैथली ठाकुर 4573 वोटों से आगे चल रही हैं। मैथली को अब तक 14635 वोट मिल चुके हैं। वहीं विनोद मिश्रा को अब तक 10062 वोट मिले हैं।
10:48
मैथिली तीसरे राउंड में भी आगे
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैथिली ठाकुर तीसरे राउंड में भी बंपर वोटों से आगे हैं। अब तक उन्हें कुल 11082 वोट मिल चुके हैं, जबकि विनोद मिश्र को सिर्फ 6969 वोट ही मिले हैं। मैथिली ठाकुर 4113 मतों से तेजी से आगे भाग रही हैं।
10:30
मैथिली ठाकुर को मिल रहा जनता का प्यार
अलीनगर सीट पर अब तक 2 दौर की मतगणना हो चुकी है। मैथिली ठाकुर को कुल 7637 मत मिले है, जबकि आरजेडी के विनोद मिश्र को 4633 वोट मिले हैं। मैथिली 7637 वोटों से आगे चल रही हैं।
09:44
मनोज तिवारी ने मैथली ठाकुर की तारीफ की
अलीनगर में मैथली ठाकुर आगे चल रही हैं। वहीं मनोज तिवारी ने मैथली को सीता की सिपाही बताया हैऔर उन्हें जीत का आशीर्वाद भी दिया।
09:20
अलीनगर से आरजेडी पीछे
अलीनगर में विनोद मिश्रा पीछे चल रहे हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान मैथली के पक्ष में आते दिख रहे हैं।
08:23
अलीनगर से मैथली ठाकुर आगे
अलीनगर में मैथली ठाकुर आगे चल रही हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान मैथली के पक्ष में आते दिख रहे हैं।