Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद चुनावी माहौल गरम हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार (8 नवंबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में जनसभा को संबोधित किया और 'महागठबंधन' पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने दावा किया कि पहले चरण में जनता का रुझान NDA के पक्ष में साफ दिख रहा है और NDA 160 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर करेंगे।
एक तरफ ठगबंधन, दूसरी तरफ पांच पांडव - अमित शाह
अमित शाह ने 'महागठबंधन' को 'बिखरा हुआ ठगबंधन' बताया। उन्होंने कहा, "एक तरफ पांच पांडव की तरह NDA है, और दूसरी तरफ बिखरा हुआ ठगबंधन।" शाह के मुताबिक, विपक्ष बिखरा हुआ है, इसलिए जनता उन पर भरोसा नहीं कर रही।
अमित शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और सीमांचल यात्रा को 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' बताया। उन्होंने कहा, महागठबंधन चाहता है कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बने। शाह ने कहा कि घुसपैठ से युवाओं की नौकरियां प्रभावित होती हैं, सरकारी राशन पर बोझ बढ़ता है, स्थानीय संसाधनों पर कब्जा होता है और देश की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। उन्होंने कहा कि NDA सरकार घुसपैठियों को बाहर करेगी और जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, उनकी ज़मीन भी मुक्त कराई जाएगी।
अमित शाह ने लालू-राबड़ी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उस दौर में बिहार में हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण जैसी घटनाएं आम थीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इन हालातों को बदला और बिहार को सुरक्षित बनाया।
राजद उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि सिवान सीट पर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जिसके समर्थन में विवादित नारे लगाए गए। उन्होंने कहा, "सिवान की धरती पर अपराध और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
हर वोट जंगलराज रोकने की ताकत रखता है
अमित शाह ने जनता से NDA के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, "आपका एक-एक वोट जंगलराज की वापसी रोक सकता है।" उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया पूरी करने और लोकतंत्र को मज़बूत बनाने की अपील की।
पहले चरण के मतदान के बाद NDA और 'महागठबंधन' के बीच मुकाबला और तीखा हो गया है। अमित शाह के इस बयान से सीमांचल और आसपास के इलाकों में राजनैतिक गर्मी और बढ़ गई है।