Bihar Assembly Election 2025 : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। यह यात्रा 16 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगी और इसका समापन वैशाली में होगा। इस दौरान तेजस्वी यादव जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली में जनसभाएं कर जनता से संवाद करेंगे।
यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से हुई है, जिसे RJD का मजबूत गढ़ माना जाता है। जहानाबाद जिले की तीनों सीटों जहानाबाद, मकदूमपुर और घोसी पर 2020 विधानसभा चुनाव में RJD ने 2 और भाकपा माले ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी। यही कारण है कि पार्टी ने इस बार भी यहां से अपनी यात्रा का आगाज़ किया।
तेजस्वी ने शुरुआत की बिहार अधिकार यात्रा
बिहार अधिकार यात्रा के दौरान जहानाबाद में जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि 2005 से 2025 तक बहुत हुआ नीतीश सरकार, अब बिहार को बदलाव चाहिए। इसके साथ ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उनके 20 साल के शासन में बिहार पिछड़ गया, बेरोजगारी, हत्या और अपराध लगातार बढ़ते गए। उन्होंने वादा किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो सिर्फ 20 महीनों में पढ़ाई, दवाई और कमाई की पूरी व्यवस्था करेंगे, बंद पड़ी चीनी मिलों और बंट जुट मिलों को फिर से चालू करेंगे और बड़े पैमाने पर उद्योग-धंधे लगाएंगे, ताकि बिहार का कोई भी बेरोजगार काम की तलाश में बाहर न जाना पड़े।
नीतीश सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने आगे कहा आज से हम लोग ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हैं। हमारा लक्ष्य है कि बिहार को बेरोजगारी, गरीबी और अपराध से मुक्त किया जाए। किसानों और मजदूरों को सम्मान मिले, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो और राज्य में कारखानों व उद्योगों की स्थापना हो। यही संकल्प लेकर हम इस यात्रा पर निकले हैं।
इसको लेकर सांसद मनोज झा ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि यह महज एक राजनीतिक अभियान नहीं है, बल्कि जनता से सीधे संवाद का माध्यम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई नई यात्रा नहीं है, बल्कि पहले से चली आ रही लड़ाई का हिस्सा है।
बता दे कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी। उस समय यात्रा के जरिए SIR प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया था और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी। अब चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर यह साफ कर दिया है कि वे जनता से सीधा जुड़ाव बनाकर मैदान में उतरना चाहते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह यात्रा महागठबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा है। इसके जरिए RJD जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ यह संदेश भी देना चाहती है कि वह सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार है। जहानाबाद से लेकर वैशाली तक होने वाली इस यात्रा में युवाओं, किसानों और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को खास तौर पर उठाया जा रहा है।
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह यात्रा महागठबंधन और RJD के लिए जनता का समर्थन जुटाने की बड़ी कवायद मानी जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।