Bihar: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहा है भारी समर्थन, भीड़ इतनी कि लोग पेड़ों पर चढ़ गए!

Bihar Assembly Election: बिहार के वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचित के दौरान कहा कि "हम इस यात्रा के जरिए लोकतंत्र को बचाना चाहते है, मताधिकार को बचाकर इस देश की आजादी को बचाकर रखना चाहते है

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 9:43 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा दूसरे दिन सोमवार को गया जी जिले में पहुंचा।

Bihar Assembly Election : बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा दूसरे दिन सोमवार को गया जी जिले में पहुंचा। इससे पहले सुबह राहुल गांधी औरंगाबाद पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद यात्रा औरंगाबाद से होते हुए गया जिले की ओर बढ़ी

यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट गए। सड़क के किनारे और घरों की छतों पर भी लोग उन्हें देखने के लिए खड़े हो गएयहां तक कि कई युवा और बच्चे राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए गाड़ी और पेड़ों पर भी चढ़ गएभीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गईभीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी

इस दौरान कुछ जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की भी घटना सामने आई हैहालांकि, हालात सामान्य रहा और यात्रा का कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ता रहा।

बिहार के वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचित के दौरान कहा कि "हम इस यात्रा के जरिए लोकतंत्र को बचाना चाहते है, मताधिकार को बचाकर इस देश की आजादी को बचाकर रखना चाहते है।" कन्हैया ने आगे कहा कि जब मताधिकार सुरक्षित रहेगा तभी देश की आजादी सुरक्षित रह सकेगी।

राहुल गांधी की इस यात्रा में स्थानीय लोगों का जोश साफ दिखाई दिया। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और लोग "राहुल गांधी जिंदाबाद" और "कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद" के नारे लगाते नजर आए। महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी काफी दिखी


यात्रा के दूसरे दिन भीड़ और उत्साह देखकर कांग्रेस नेताओं का हौसला बढ़ा है। आने वाले दिनों में यह यात्रा बिहार के कई जिलों से होकर गुजरने वाली है।

आपको बता दें कि कांग्रेस की यह वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। पहले दिन राहुल गांधी ने सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा मैदान से यात्रा का आगाज़ किया था, जहां बड़ी जनसभा हुई और महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे।

Suresh Kumar

Suresh Kumar

First Published: Aug 18, 2025 9:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।