बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनकल्याणकारी घोषणाओं के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम है। केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है। दरअसल, बुधवार (22 अक्टूबर) को तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थायी करने और 30,000 रुपए वेतन देने का वादा किया था। इस पर चिराग पासवान ने हमला करते हुए कहा कि "पहले सरकार में तो आ जाइए, फिर ऐसे वादे कीजिए।"
चिराग पासवान ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को अभी भी लगता है कि वे सत्ता में आने वाले हैं। लेकिन ये सब मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं। महागठबंधन का जो हाल है, उसमें इनसे बिहार का विकास तो क्या, अपनी आपसी लड़ाई तक नहीं संभल रही।"
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अब अचानक बिहार की जनता को याद कर रहे हैं। "इतने दिनों तक ये लोग कहां थे? अब जब चुनाव सामने है, तो एसी कमरों से निकलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आ गए हैं। बिहार की जनता सब जानती है कि कौन सिर्फ बयानबाजी करता है और कौन मैदान में रहकर जनता के लिए काम करता है।"
चिराग पासवान ने कांग्रेस और महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "अशोक गहलोत अब बिहार पहुंचे हैं, अब जाकर याद आया कि बिहार में चुनाव हो रहा है। राहुल गांधी कुछ दिन पहले बिहार घूमने आए थे, लेकिन जनता से जुड़ने की जगह सिर्फ भाषण देकर चले गए।"
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह टूट चुका है, क्योंकि "जो पांच दल आपस में एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ सकते, वो बिहार का विकास कैसे करेंगे?" एक ही सीट पर दो-दो प्रत्याशी उतार देना बताता है कि इस गठबंधन का समन्वय पूरी तरह खत्म हो चुका है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर चिराग ने जवाब दिया, "नीतीश कुमार के नेतृत्व से किसी को कोई ऐतराज नहीं है। हम सब एकजुट हैं और उनके नेतृत्व में ही बिहार में NDA की सरकार दोबारा बनेगी। जो लोग उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं, वे खुद प्रचार में नजर नहीं आ रहे। मुख्यमंत्री रोज जनता के बीच हैं, लेकिन तेजस्वी यादव अब तक एसी कमरे से बाहर नहीं निकले।"
प्रशांत किशोर पर भी चिराग पासवान ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "जो खुद चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं रखते, वे जनता से क्या भरोसा मांगेंगे? प्रशांत किशोर के फैसले से उनके समर्थकों का मनोबल टूटा है। जब नेता ही मैदान में उतरने से डर जाए, तो संगठन कैसे लड़ेगा?" चिराग पासवान के इस बयान ने बिहार चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। एक तरफ तेजस्वी यादव वादों की झड़ी लगा रहे हैं, वहीं चिराग पासवान और NDA विपक्ष पर हमला कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।