Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग मंगलवार (30 सितंबर) को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी करने वाला है। यह नई वोटर लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। साथ ही, इसकी फिजिकल कॉपी हर जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के कार्यालय में भी लोगों के लिए रखी जाएगी। राजनीतिक दलों को भी इस सूची की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस बार की अंतिम मतदाता सूची में करीब 7.3 करोड़ मतदाताओं के नाम दर्ज होने की संभावना है। इनमें से लगभग 14 लाख नए वोटरों का नाम जोड़े जाने की संभावना है। वहीं, इससे पहले 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में करीब 7.24 करोड़ वोटर शामिल किए गए थे। उस समय गहन जांच और पुनरीक्षण के दौरान 65 लाख नाम मृत, स्थानांतरित या डुप्लिकेट पाए जाने के कारण हटाए गए थे। इसी मुद्दे पर विपक्ष ने पूरे बिहार से लेकर देशभर में बड़ा हंगामा मचाया था और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे।
दरअसल, जून 2025 से राज्य में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसमें 7.89 करोड़ मौजूदा मतदाताओं से फॉर्म भरवाए गए थे। इसी प्रक्रिया के आधार पर नई वोटर लिस्ट तैयार की गई है।
बिहार चुनाव 2025 को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगी। इस दौरान आयोग बिहार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा। अधिकारियों के अनुसार, दौरे में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दोनों निर्वाचन आयुक्त भी मौजूद रहेंगे और वे राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बता दे कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नवंबर 2025 में चुनाव होना तय है। आमतौर पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राज्यों का दौरा करना एक सामान्य प्रक्रिया है। माना जा रहा है कि पटना दौरे के बाद किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
नई मतदाता सूची का प्रकाशन चुनाव की दिशा तय करने में अहम साबित होगा। विपक्ष पहले ही वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने के मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग को घेर चुका है। वहीं, सत्ताधारी दल का दावा है कि मतदाता सूची पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से बनाई जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।