Credit Cards

Bihar Election 2025: चुनाव से पहले 'पोस्टर वार' की राजनीति, RJD ने तेजस्वी को बताया 'बिहार का नायक'

Bihar Assembly Elections 2025:खास बात यह है कि बीते गुरुवार को विपक्षी महागठबंधन ने यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
जैसे-जैसे बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सूबे में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है।

Bihar Assembly Elections 2025 : जैसे-जैसे बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सूबे में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। वहीं पहले फेज के चुनाव से पहले राजधानी पटना में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ऑफिस के बाहर महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को "बिहार का नायक" बताते हुए एक नया पोस्टर लगाया गया हैइस पोस्टर ने राज्य के राजनीतिक माहौल में काफी हलचल मचा दी है।

खास बात यह है कि बीते गुरुवार को विपक्षी महागठबंधन ने यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

PM मोदी पर कसा तंज

PM मोदी के चुनाव वाले बिहार दौरे के बाद, तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर जरदार हमला किया और उनके भाषण की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि उनके भाषण का हर एक वाक्य और शब्द राज्य के लिए "नेगेटिव" और "बदनामी करने वाला" था। यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कल प्रधानमंत्री यहां आए थे। उनके भाषण का हर एक वाक्य और शब्द बिहार के लिए नेगेटिव और बदनामी करने वाला था। उन्होंने कुछ भी पॉजिटिव नहीं कहा। हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहेंगे, आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया है?"

RJD नेता ने आगे कहा, "आपने गुजरात में फैक्ट्रियां लगाईं, लेकिन आप बिहार में जीत चाहते हैं, ऐसा नहीं होने वाला है। बिहार हर मामले में गुजरात से बड़ा है। देश में हर दसवां व्यक्ति बिहार से है... प्रधानमंत्री ने सिर्फ बिहार को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने गुजरात को जो कुछ भी दिया है, उसका 1% भी बिहार को नहीं दिया है... बिहार के लोग हर चीज़ का हिसाब मांग रहे हैं, और प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है।"


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।