बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA में सीट बंटवारे की गुत्थी आखिरकार सुलझती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि अब केवल औपचारिक ऐलान बाकी है और अगले कुछ घंटों में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का बड़ा ऐलान कर सकता है। पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पर BJP और JDU के शीर्ष नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक जारी है, जिसमें सीटों और उम्मीदवारों को लेकर अंतिम मंथन चल रहा है।
बैठक में भाजपा की ओर से बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हैं। इसके साथ ही, JDU की ओर से कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, सांसद ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन श्रॉफ मौजूद हैं। सभी नेताओं ने मिलकर सीटों की समीक्षा करते हुए पहले चरण की फाइनल सूची पर चर्चा शुरू कर दी है।
सीट बंटवारे की गुत्थी अब सुलझी
NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पिछले कई हफ्तों से चर्चा चल रही थी। अब सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों के बीच सीटों पर सहमति बन चुकी है और सभी घटक दलों को उनकी-उनकी सीटों की जानकारी दे दी गई है। अब केवल औपचारिक घोषणा का इंतजार है, जो आज रात या कल सुबह तक हो सकती है।
पहले चरण की सीटों पर फोकस
बैठक में विशेष रूप से पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां 6 नवंबर को मतदान होना है। NDA की रणनीति यह है कि पहले चरण में ही विपक्ष पर दबाव बनाया जाए और मजबूत उम्मीदवारों को उतारकर माहौल अपने पक्ष में किया जाए। इसके लिए उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है और शीर्ष नेतृत्व केवल नामों पर अंतिम मुहर लगाने में जुटा है।
बता दे कि पिछले कुछ दिनों से NDA में सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी मतभेदों की खबरें आ रही थी, खासकर BJP और LJP (रामविलास) के बीच। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि अब स्थिति स्पष्ट है और सभी दलों को उनकी सीटें तय कर दी गई हैं। वहीं, JDU नेताओं का दावा है कि गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है। पार्टी के मंत्री का कहना है कि, "नीतीश कुमार NDA के सीएम फेस हैं, और सभी घटक दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।"
NDA की रणनीति
इस बार NDA गठबंधन ने उम्मीदवार चयन में परफॉर्मेंस और लोकल कनेक्ट को प्राथमिकता दी है। पिछले चुनाव में कमजोर प्रदर्शन करने वाले विधायकों के टिकट काटे जाने की संभावना है। वहीं, युवाओं, महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों से नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है। बैठक के बाद ही NDA की सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा और उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि घोषणा के साथ ही NDA का प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया जाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।