Bihar Assembly Elections : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सियासी बयार काफी तेजी से बह रही है। वहीं इस सियासी बयार में लालू परिवार में मचे घमासान की खबरें काफी आ रही हैं। हाल ही में लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य के ‘स्वाभिमान' वाले ट्वीट के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है। वहीं अब तेज प्रताप यादव ने भी खुलकर रोहिणी के पक्ष में आते हुए बड़ा बयान दिया है।
तेजप्रताप ने कही ये बात
राजद नेता रोहिणी आचार्य की एक्स पर पोस्ट पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "उन्होंने सराहनीय काम किया है... उनके योगदान की हमेशा चर्चा होगी। जो कोई भी हमारी बहन का अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र उन पर प्रहार करेगा।" तेज प्रताप ने इससे पहले कहा था कि, 'रोहिणी जी हमसे बहुत बड़ी हैं, हम उनकी गोद में खेले हैं, जो कहा वह बिल्कुल सही कहा, यह सच्चाई है। एक महिला होने के नाते, एक बहन होने के नाते जो सराहनीय काम उन्होंने किया है। शायद ही कोई बेटी या कोई मां यह कर सकती है।'
#WATCH Patna, Bihar: On RJD leader Rohini Acharya's post on X, Former Bihar Minister Tej Pratap Yadav says, "She has done commendable work... Her contribution will always be discussed. Whoever insults our sister, Krishna's Sudarshan Chakra will strike them." pic.twitter.com/Cj10gjgdkC
— ANI (@ANI) September 20, 2025
बता दें कि संजय यादव को लेकर लालू परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा है। 18 सितंबर को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया था जिसमें एक राजद कार्यकर्ता ने संजय यादव पर निशाना साधा था। इसके बाद 19 सितंबर को रोहिणी ने एक पोस्ट में लिखा था कि, मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं हैं। मेरे लिए आत्मसम्मान सर्वोपरि है। वहीं 20 सितंबर को खबर आई कि रोहिणी ने अपने X अकाउंट से राजद से जुड़े सभी प्रोफाइल को अनफॉलो कर अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।