VIDEO: राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे आया पुलिस का जवान, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुआ ये हादसा

Voter Adhikar Yatra : वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' में आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा, 'आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं।

Voter Adhikar Yatra : बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं। वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन राहुल गांधी गयाजी से नवादा पहुंचे। वहीं इस यात्रा के तीसरे दिन एक घटना घट गई। बता दें कि नवादा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी आ गया। वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर पुलिसकर्मी को बाहर निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी ली।

वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' में आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा, 'आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री।' वहीं, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंगलवार को भी कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर हमला जारी रखा और चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र और बिहार में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर 'वोट चोरी' के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


तेजस्वी पर साधा निशाना

वहीं तेजप्रताप यादव ने X पर लिखा है, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं।क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2025 2:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।