Credit Cards

बिहार में हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री! राज्य में चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने दिया तोहफा

बिहार विधानसभा के चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं। उससे पहले हर पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी है। नीतीश कुमार ने पहली बार केजरीवाल की ट्रिक अपनाते हुए बिहार वालों को फ्री बिजली देने का ऐलान किया है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Assembly Election: बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी। और कुछ दिन पहले 1 करोड़ लोगों को जॉब देने का भी वादा किया था

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल की तरह मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त से वह बिहार में हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री देंगे। 17 जुलाई को नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हर परिवार को 125 यूनिट बिजली हर महीने फ्री दी जाएगी। और इसकी शुरुआत 1 अगस्त से होने वाली है। नीतीश कुमार ने गुरुवार सुबह 8 बजे सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है।

नीतीश कुमार ने लिखा है, 'हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।'

नीतीश कुमार के इस फैसले से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे लिखा है, 'हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर उन्हें इसका फायदा दिया जाएगा।'


कुटीर ज्योति योजना के तहत मिलेगा फायदा

कुटीर ज्योति योजना के तहत जो बहुत गरीब परिवार होंगे उनके लिए सोलर पैनल लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही बाकी लोगों को भी सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी मदद दी जाएगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

तोहफों की बारिश 

इससे पहले बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि बढ़ाने का ऐलान किया था। नीतीश कुमार ने बुजुर्गों की पेंशन राशि एक झटके में 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी।  साथ ही कुछ दिन पहले 1 करोड़ लोगों को जॉब देने का भी वादा किया था।

नीतीश कुमार ने वादा किया है कि अगले 5 साल में वह बिहार में 1 करोड़ नौकरी देंगे। इस प्रस्ताव पर नीतीश के कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी है। 1 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा हो सके इसके लिए एक नीति बनेगी। साथ ही विकास आयुक्त की अध्यक्षता में नौकरी के विकल्प तलाशने और सुझाव देने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।