PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (22 अगस्त) को फिर चुनावी राज्य बिहार जा रहे हैं। इस दौरे में वे राज्य को विकास की कई बड़ी सौगात देंगे। गया से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री करीब 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इनमें सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। गया में प्रधानमंत्री मोदी दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे लंबे समय से प्रतीक्षित औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन भी करेंगे।
यह पुल मोकामा और बेगूसराय को सीधा जोड़ेगा। साथ ही यह उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच संपर्क को आसान बनाएगा। इससे कई जिलों की दूरी 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। सफर में लगने वाला समय करीब डेढ़ घंटे घट जाएगा। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री बक्सर थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल, मुंगेर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
वहीं, आवास योजना के अंतर्गत हजारों लाभार्थियों को घर भी सौंपे जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे। वहां वे लगभग 5,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बिहार प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गया से लेकर पटना और मोकामा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने VIP मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया है, ताकि आम लोगों को कम से कम दिक्कत हो। इसके साथ ही, SPG, राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमें सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी।
बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी जोड़-शोर से कर रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावी माहौल में विकास परियोजनाओं की सौगात को NDA जनता तक पहुंचा रही है। साथ ही इससे जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।
दूसरी ओर, विपक्ष इन उद्घाटनों और शिलान्यासों को चुनावी स्टंट बताकर सरकार पर निशाना साध रहा है। महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि 10 साल से लंबित परियोजनाओं को अब चुनाव से ठीक पहले पूरा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।