Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जिले में लगभग ₹1,159.84 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के पहले केबल सस्पेंशन पुल का भी उद्घाटन किया, जिसे उत्तराखंड के प्रतिष्ठित लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनाया गया है। बता दें कि इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
राज्य के पहले केबल सस्पेंशन पुल का उद्घाटन
पुनपुन नदी पर बना यह खास केबल सस्पेंशन पुल ₹82.99 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने पुनपुन और पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क और पालीगंज के उलर सूर्य मंदिर में पर्यटन सुविधाओं समेत 17 अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की।
बिजली और पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास
इन परियोजनाओं में सिर्फ सड़क और पुल ही नहीं, बल्कि बिजली और पर्यटन से जुड़े काम भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बिजली क्षेत्र की 12 और पर्यटन विभाग की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। बिजली परियोजनाओं में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना और नई पावर लाइनें बिछाना शामिल है, जिस पर कुल ₹129.52 करोड़ की लागत आई है।
लाभार्थियों ने की सरकार की तारीफ
इस कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में पेंशन पाने वाले लाभार्थियों और 'जीविका दीदियों' से भी मुलाकात की। लाभार्थियों ने सरकार के मुफ्त बिजली देने के फैसले की तारीफ की, जिससे उन्हें अन्य जरूरतों पर खर्च करने में मदद मिली है। वहीं, 'जीविका दीदियों' ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों और बैंकों से केवल 7% ब्याज पर मिलने वाले लोन के लिए सरकार का आभार जताया।