Get App

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! मुंगेर में पुलिस की टीम पर फिर हमला, 3 जवान घायल

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस की एक टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस मामले में 28 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 1:52 PM
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! मुंगेर में पुलिस की टीम पर फिर हमला, 3 जवान घायल
Bihar Crime News: बिहार में पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है (फाइल फोटो)

Bihar Crime News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमलों से हड़कंप मच गया है। मुंगेर जिले में पुलिस की इमरजेंसी सेवा 'डायल-112' की टीम पर ग्रामीणों ने एक बार फिर पथराव और हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार (18 मार्च) को बताया कि इस मामले में 28 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। SP ने कहा कि सोमवार रात को ही उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सोमवार को खड़गपुर थाने को 'डायल-112' के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फसियाबाद के ग्रामीणों द्वारा दो लोगों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस की एक विशेष टीम जब फसियाबाद स्थित सामुदायिक भवन के पास पहुंची तो देखा कि बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं सामुदायिक भवन के बाहर हैं। सामुदायिक भवन को बाहर से ताला लगाकर अंदर कुछ लोग बंधक बनाए गए दोनों व्यक्तियों के साथ मारपीट कर रहे हैं।

पीटीआई के अनुसार पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए बंधक बनाए गए दोनों व्यक्तियों को अपनी हिरासत में ले लिया और उनसे बारी-बारी से पूछताछ की। बंधक बनाए गए दोनों लोगों की पहचान विक्की कुमार और संजेश कुमार के रूप में की गई। सामुदायिक भवन के पास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि फसियाबाद गांव का गोविन्द कुमार अपने छोटे भाई अंकुश कुमार को शौच कराने बाहर लेकर जा रहा था। तभी सामुदायिक भवन के पास हथियार लिए मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने गोविन्द का मोबाइल छीन लिया और उनके साथ मारपीट की।

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विक्की कुमार और संजेश कुमार को बंधक बना लिया। बयान के मुताबिक पुलिस पदाधिकारी ने उग्र भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया कि बंधक बनाए गए दोनों व्यक्ति को छोड़ दिया जाए, लेकिन वहां मौजूद लोगों की भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। काफी प्रयास के बाद बंधक बनाये गये विक्की और संजेश को पुलिसकर्मियों द्वारा जब थाने ले जाया जाने लगा तो उग्र भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हंगामा किया और पत्थरबाजी करते हुए पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें