Bihar Crime News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमलों से हड़कंप मच गया है। मुंगेर जिले में पुलिस की इमरजेंसी सेवा 'डायल-112' की टीम पर ग्रामीणों ने एक बार फिर पथराव और हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार (18 मार्च) को बताया कि इस मामले में 28 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। SP ने कहा कि सोमवार रात को ही उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।