Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मोकामा की सियासत में हलचल तेज हो गई है। मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सोमवार (16 सितंबर) को NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर साफ कर दिया कि वे अब NDA के सदस्य हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान अनंत सिंह ने कहा कि "मुझे जनता के बीच रहना पसंद है। जो भी मेरे खिलाफ खड़ा होगा, उसकी जमानत जनता जब्त करा देगी। जनता हमेशा मेरे साथ रही है।" उनका यह बयान से राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है।