Bihar Chunav 2025: इस मस्लिम नेता ने किया पीएम मोदी का समर्थन, गालीबाज मोहम्मद रिजवी के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग

Bihar Elections 2025: बिहार में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमान टिप्पणी करने वाले के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग की है

अपडेटेड Aug 31, 2025 पर 11:24 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दारुल उलूम देवबंद को पत्र लिखा है

Bihar Election 2025: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दारुल उलूम देवबंद से कांग्रेस-RJD की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ इस्लामिक फतवा जारी करने की मांग की है। बिहार पुलिस ने राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद रिजवी उर्फ ​​राजा के रूप में हुई है।

'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्दीकी ने इस घटना को गंभीर चिंता और संवेदनशीलता का विषय करार देते हुए कहा कि इस्लाम बुजुर्ग माता-पिता को सर्वोच्च सम्मान देता है। बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। हालांकि, वे उस समय मौजूद नहीं थे जब कार्यक्रम के मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

सिद्दीकी ने कहा कि दरभंगा में 'इंडिया' ब्लॉक की एक रैली में मोहम्मद रिजवी द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई टिप्पणी ने मुस्लिम समुदाय की छवि धूमिल की है। आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश मदरसे के प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला मुजाहिद सिद्दीकी को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि सिंहवाड़ा के एक कांग्रेस कार्यकर्ता रिजवी उर्फ ​​राजा ने कथित वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के बारे में "बेहद अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी" की थी।

उन्होंने आगे कहा, "मोहम्मद रिजवी के कृत्य न केवल एक परिवार का अपमान करते हैं, बल्कि इस्लामी शिक्षाओं और नैतिक मूल्यों के भी विरुद्ध हैं। इस तरह का आचरण समाज में कलह पैदा करता है और मुस्लिम समुदाय की छवि को धूमिल करता है, जिसकी पूरे देश में निंदा की जा रही है"

PM मोदी के लिए कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल के विरोध में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बिहार की सड़कों पर उतर गए। बीजेपी महिला मोर्चा ने दोपहर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला।


पूजा ने कहा, "भारतीय संस्कृति में माँ का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाता। जब तक राहुल गांधी और (RJD नेता) तेजस्वी यादव माफ़ी नहीं मांग लेते, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।" शाम को प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और घोषणा की कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के अपमान के लिए बिहार की महिलायें कांग्रेस और उसके सहयोगियों को सजा देंगी।

एक कथित वीडियो सामने आने के बाद, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दरभंगा शहर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है, भगवा पार्टी ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है।

दरभंगा से बुधवार को राहुल उनकी बहन प्रियंका वड्रा एवं RJD नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे। इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले बीजेपी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं बीच तीखी बहस हुई थी। इस बीच, यात्रा के समापन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी भी यहां मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होगा ये धाकड़ क्रिकेटर, रैली में लेगा हिस्सा

बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान ने कहा, "कल इतिहास रचा जाएगा। दूर-दूर से लोग तानाशाही शासन के खिलाफ राहुल गांधी की लड़ाई में शामिल होने के लिए यहां जुटेंगे।" गांधी मैदान में एक विशाल छतरी लगाई गई है, जो एक सार्वजनिक पार्क है। यह कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 31, 2025 11:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।