Bihar Election 2025: 'कांग्रेस के युवराज की शादी होती है तो...'; गिरिराज सिंह ने खड़गे को दिया जवाब

Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान की गई विवादित टिप्पणी के बाद आई है। उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की थी कि वे पंचायत से लेकर लोकसभा चुनावों तकहमेशा 'अपने बेटे की शादी की तरह' घूमते रहते हैं

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया है

Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मंगलवार (4 नवंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान पर की गई 'बेटे की शादी' वाली टिप्पणी पर पलटवार किया। खड़गे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "खड़गे जी, कांग्रेस के युवराज की भी अगर कभी शादी होती है तो उसमे जरूर आएंगे।"

सिंह की यह प्रतिक्रिया खड़गे की तरफ से सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान की गई विवादित टिप्पणी के बाद आई है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की थी कि वे पंचायत से लेकर लोकसभा चुनावों तकहमेशा 'अपने बेटे की शादी की तरह' घूमते रहते हैं।

खड़गे ने बिहार चुनाव के दौरान कहा था, "बिहार में नरेंद्र मोदी ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो। पंचायत चुनाव से लेकर सांसदी के चुनाव में मोदी ही घूमते हैं, हर बार उनका ही चेहरा दिखाई देता है। अरे.. मोदी के चेहरे को देखकर लोग कितनी बार वोट देंगे।"


बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार शाम को प्रचार अभियान थमने के साथ ही हलचल तेज हो गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया। पीएम ने उन पर घुसपैठियों को बचाने के लिए राजनीतिक दौरे करने और विपक्षी महागठबंधन पर "जंगल राज" का लाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि RJD और कांग्रेस का शब्दकोष कट्टा, क्रूरता और भ्रष्टाचार जैसे शब्दों से भरा है।

बीजेपी ने खड़गे पर अपमान का लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री को झूठों के सरदार कहकर संबोधित किया, जो अत्यंत आपत्तिजनक है।"

त्रिवेदी ने कहा, "NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) शासन के दौरान बिहार की प्रति व्यक्ति आय 6,900 रुपये से बढ़कर 67,000 रुपये हो गई, राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 23,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा और हर घर तक बिजली पहुंची। मैं खड़गे जी से पूछना चाहता हूं- क्या ये सभी तथ्य झूठ हैं?"

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के नेता विरोधाभास से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा, "मार्च 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा था कि बिहार देश का सबसे तेजी से बढ़ता राज्य है- क्या वह झूठ था?"

ये भी पढ़ें- Bihar Election: 'चुनाव के दिन घर से निकलने ही मत देना'; विवादित वीडियो को लेकर ललन सिंह पर FIR, विपक्ष हुआ हमलावर

त्रिवेदी ने दावा किया कि 2025-26 के बजट पेश होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि बजट का बड़ा हिस्सा बिहार को समर्पित है, जिससे अन्य राज्यों के लिए बहुत कम बचा है। उन्होंने कहा, "कुछ कांग्रेस नेताओं ने तो व्यंग्य में कहा था कि उन्हें समझ नहीं आया कि वह बजट भारत का था या बिहार का। अब वही लोग कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। तो झूठ कौन बोल रहा है-तब या अब?"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।