प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पूरे राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी हर सीट के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर रही है। प्रशांत किशोर ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी टिकट नहीं बेचती। उम्मीदवार बनने के लिए लोगों को सिर्फ एक तय शुल्क जमा करके आवेदन करना होता है, लेकिन फीस देने के बाद भी टिकट मिलने की गारंटी नहीं होती।
गोपालगंज के हथुआ में हुई एक सभा में उन्होंने बताया कि टिकट के लिए 21 हजार रुपए की फीस रखी गई है, जो आम लोगों के लिए ज्यादा बड़ी रकम नहीं है। इसके अलावा, टिकट के लिए उम्मीदवारों के चयन में जनता की सक्रिय भागीदारी होती है। जनता तय करेगी कि किसे पार्टी का उम्मीदवार बनाना है।
जन सुराज पार्टी इस महीने नवरात्र तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी और सभी सीटों पर एक साथ प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।
इस पूरी प्रक्रिया से पार्टी का मकसद पारंपरिक जातिगत राजनीति से दूर रहकर ईमानदार और प्रभावशाली स्थानीय नेताओं को मौका देना है, ताकि बिहार में सच्चा बदलाव आ सके।
प्रशांत किशोर ने अपने चुनाव अभियान में युवाओं और आम जनता को रोजगार, शिक्षा, और विकास का भरोसा देने का लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि जनता ही तय करेगी कि किस उम्मीदवार को मौका मिलेगा और यह प्रक्रिया पार्टी में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करती है।
इस तरह जन सुराज पार्टी बिहार की राजनीति में नई सोच और बदलाओं का संदेश लेकर चुनाव मैदान में सक्रिय है।