Bihar Election 2025: चुनाव से ठीक पहले बिहार के 1.11 करोड़ लोगों के अकाउंट में आए 1100 रुपये, नीतीश कुमार ने ट्रांसफर किए 1227 करोड़

Bihar Pension Yojana News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (11 जुलाई) को वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त जारी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पटना में आयोजित एक समारोह के दौरान छह विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Pension Yojana News: बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी

Bihar Pension Yojana News: इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों पेंशनधारियों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (11 जुलाई) को वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक अकाउंट्स में 1,100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त जारी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पटना में आयोजित एक समारोह के दौरान छह विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई।

बिहार सरकार ने 24 जून को पेंशन राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी थी। पीटीआई के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा, "बुजुर्ग समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं और उनके लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार इस दिशा में प्रयास जारी रखेगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह राशि हर महीने की 10 तारीख को वितरित की जाए।"

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य में महिलाओं के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। CM ने कहा, "हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है। हमने उनकी शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देकर महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में एक मिसाल कायम की है। 2005 से पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमारे सत्ता संभालने के बाद ही असली बदलाव शुरू हुआ।"


नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विपक्ष के साथ हाथ मिलाकर उन्होंने अतीत में गलतिया की थीं। उन्होंने कहा, "मैं दो बार इधर-उधर भटक गया। लेकिन अब, मैं NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ हूं और हमेशा गठबंधन के साथ रहूंगा। मैं राज्य के विकास के लिए काम करूंगा।"

सीएम ने दी थी जानकारी

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी। नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने पोस्ट में लिखा था, "राज्य में समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। कल का दिन राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए अत्यंत खुशी का दिन है। आपको पता है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है और कल राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर दी जाएगी।"

सीएम ने आगे लिखा, "आज मैंने हिन्दुस्तान समाचार पत्र में बख्तियारपुर की सुशीला देवी जी, मोकामा के चंदवारी निवासी लक्ष्मी देवी जी, पालीगंज की बांदी खातून जी, मसौढ़ी के तारेगना डीह निवासी महेंद्र प्रसाद जी, बिक्रम प्रखंड के दिनारा निवासी भट्ट कुमार और उनकी पत्नी गीता कुमारी सहित कई अन्य लोगों की प्रतिक्रिया देखी। इन सभी का कहना है कि पेंशन की राशि बढ़ने से उनका मासिक खर्च आसानी से निकल जाएगा तथा अब उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। यह अत्यंत संतोष की बात है।"

ये भी पढ़ें- Bihar Voter List Revision: बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम! सुप्रीम कोर्ट का रिवीजन पर रोक से इनकार, 28 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें और इसीलिए मैंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि आप सभी को आयुष्मान भारत कार्ड भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अस्वस्थता की स्थिति में आपको निःशुल्क उचित उपचार मिल सके। वृद्धजन, विधवा महिलाएं एवं दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनका जीवन बेहतर करने के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।