Bihar Election 2025: बिहार में आज का दिन चुनावी हलचल से भरा हुआ है एक तरह से कहा जा सकता है कि आज रैलियों का सुपर संडे है। विधानसभा चुनाव 2025 के इस घमासान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आमने-सामने होंगे। पीएम मोदी आज आरा और नवादा में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और शाम को पटना में भव्य रोड शो करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मो
दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब वे अगले 14 दिन तक पुलिस और प्रशासन की निगरानी में रहेंगे, इस दौरान मामले की जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
