Credit Cards

'मौलाना तेजस्वी यादव ने कभी संविधान पढ़ा है' RJD नेता के वक्फ कानून को 'कूड़ेदान' में फेंकने वाले बयान पर भड़की BJP

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने रविवार को दावा किया था कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ‘खत्म होने की राह पर है’ और विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व वाली राज्य की नई सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से लाए गए वक्फ कानून को ‘कूड़ेदान में फेंक देगी'

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
भाजपा प्रवक्ता ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर ‘अराजक प्रवृत्ति’ दिखाने का भी आरोप लगाया (PHOTO- X/@yadavtejashwi)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वक्फ अधिनियम पर बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को मंगलवार को ‘मौलाना’ बताया। साथ ही उनपर आरोप लगाया कि इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की 'जबरदस्त' हार होने वाली है, इसी को भांपकर तेजस्वी सांप्रदायिक आधार पर समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने रविवार को दावा किया था कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ‘खत्म होने की राह पर है’ और विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व वाली राज्य की नई सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से लाए गए वक्फ कानून को ‘कूड़ेदान में फेंक देगी।’

RJD नेता बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित कर रहे थे।


BJP ने बताया 'नौवीं फेल विपक्षी नेता'

यादव की टिप्पणी को ‘भड़काऊ’ और ‘सांप्रदायिक’ करार देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "नौवीं फेल विपक्षी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कह रहे थे कि वह वक्फ (संशोधन) कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं ‘नमाजवादी‘, ‘मौलाना’ और तुष्टिकरण करने वालों के मसीहा तेजस्वी यादव से पूछता हूं कि क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है? क्या आपने कभी संविधान की मूल भावना का पालन किया है?"

उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या कोई राज्य सरकार संसद से पारित कानून को रद्द कर सकती है।

भाटिया ने यहां BJP मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संसद से पारित वक्फ कानून सुप्रीम कोर्ट के सामने विचाराधीन है। उन्होंने यादव पर इस कानून के बारे में टिप्पणियां कर शीर्ष अदालत का अपमान करने का आरोप लगाया।

'वे कहेंगे शरिया, शरिया शरिया'

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई लेकिन RJD, तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद के दिल में क्या है? यह सांप्रदायिक राजनीति है।"

उन्होंने कहा, ‘‘हम कहेंगे संविधान, संविधान, संविधान। वे कहेंगे शरिया, शरिया शरिया, करेंगे ध्रुवीकरण, करेंगे हिंदू-मुस्लिम, बोयेंगे सांप्रदायिकता के बीज । ये लोग सांप्रदायिक दंगे चाहते हैं।’’

भाटिया ने आरोप लगाया कि वक्फ कानून के बारे में यादव ने ‘भड़काऊ सांप्रदायिक बयान’ समाज को बांटने के ‘एकमात्र उद्देश्य’ से दिया था। उन्होंने बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को ‘संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी, आंबेडकर विरोधी’ कहा।

जंगल राज तेजस्वी और लालू प्रसाद जैसा दिखता है: BJP

भाजपा प्रवक्ता ने RJD नेता पर ‘अराजक प्रवृत्ति’ दिखाने का भी आरोप लगाया और कहा कि NDA विपक्षी गठबंधन को अपने ‘जहरीले’ एजेंडे को आगे बढ़ाने में सफल नहीं होने देगा।

भाटिया ने कहा, ‘‘जंगलवाद क्या करता है, जंगल राज कैसा दिखता है? जंगल राज बिल्कुल तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद जैसा दिखता है।’’

Bihar Election 2025: महिला और युवाओं पर फोकस, मेनिफेस्टो में भर-भर कर सौगात देगा INDIA गठबंधन

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।