नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा! फ्लाईओवर कनेक्शन, 6 नए एयरपोर्ट, BLO सैलरी और JP आंदोलनकारियों की पेंशन में इजाफा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुए अहम बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में लगभग सभी विभागों के मंत्री मौजूद थे। इनमें बुनियादी ढांचे, हवाई सेवाओं, औद्योगिक विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 10:15 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 होने हैं

Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार (13 अगस्त) को राजधानी पटना के कैबिनेट हॉल में एक अहम बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में लगभग सभी विभागों के मंत्री मौजूद थे। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। इनमें बुनियादी ढांचे, हवाई सेवाओं, औद्योगिक विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। मीठापुर फ्लाईओवर को चिरैयाटाड़ फ्लाईओवर (भाया करबिगहिया) से जोड़ने के लिए 292 करोड़ 74 लाख 4 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा, वीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाने को मंजूरी मिली है। साथ ही, OLS सर्वे के लिए 2 करोड़ 90 लाख 91 हजार 720 रुपये स्वीकृत किए गए। गया हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 18.2442 एकड़ भूमि अर्जित करने और खराब मौसम में भी विमान परिचालन के लिए CAT-1 लाइट लगाने का फैसला किया गया है।

वहीं, औद्योगिक विकास के लिए अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना की रफ्तार तेज करने और 6 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने को भी हरी झंडी मिली है। साथ ही, BLO और सुपरवाइजर का वेतन बढ़ाने और प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 469 निम्नवर्गीय लिपिक पद सृजित करने का निर्णय भी लिया गया है।


सामाजिक कल्याण के तहत, जेपी आंदोलन के दौरान जेल में रहे लोगों की सम्मान पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। अब एक माह से छह माह तक जेल में रहे लोगों को 15,000 रुपये और छह माह से अधिक जेल में रहे लोगों को 30,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, जो पहले क्रमशः 7,500 और 15,000 रुपये थी।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी को किससे है जान का खतरा? कांग्रेस नेता ने पुणे कोर्ट में किया सनसनीखेज दावा

इसके साथ ही बिहार विधान मंडल के सदस्यों का वेतन, भत्ता और पेंशन नियमावली 2006 में संशोधन और दूरभाष सुविधा में बदलाव को मंजूरी दी गई। बता दें कि इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 होने हैं।

Suresh Kumar

Suresh Kumar

First Published: Aug 13, 2025 10:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।