Credit Cards

PM Modi visit Bihar: औंटा-सिमरिया पुल, कैंसर अस्पताल और वैशाली-कोडरमा ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने बिहार को दी ₹13,000 करोड़ की सौगात

PM Modi to visit Bihar: बिहार के अपने लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने गयाजी, पटना और बेगूसराय जिलों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा गयाजी से शुरू हुई, जहां प्रधानमंत्री बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi to visit Bihar: पीएम मोदी ने बिहार को करीब ₹13,000 करोड़ की सौगात

PM Modi to Visit Bihar: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (22 अगस्त) को चुनावी राज्य बिहार पहुंचकर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने गया जी में औंटा-सिमरिया पुल, कैंसर अस्पताल, वैशाली-कोडरमा ट्रेन, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है।

बिहार के अपने लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने गयाजी, पटना और बेगूसराय जिलों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा गयाजी से शुरू हुई, जहां प्रधानमंत्री बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। फिर इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया।

उन्होंने गंगा नदी पर 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 1.86 किलोमीटर लंबे छह लेन वाली औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का भी उद्घाटन किया। इससे पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा।


अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित NH-31 के चार लेन वाले बख्तियारपुर-मोकामा खंड का भी उद्घाटन किया। इससे ट्रैफिक की भीड़ कम होगी। यात्रा का समय बचेगा और यात्री एवं माल ढुलाई में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस केंद्र में उन्नत ऑन्कोलॉजी ओपीडी, आईपीडी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक प्रयोगशाला, ब्लड बैंक और 24 बिस्तरों वाली ICU शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र से बिहार और पड़ोसी राज्यों के मरीजों को उन्नत एवं किफायती कैंसर देखभाल मिलेगी। इससे इलाज के लिए दूर-दराज के महानगरों में जाने की आवश्यकता कम हो जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें औरंगाबाद और जहानाबाद के दाउदनगर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, लखीसराय और जमुई के बरहिया में एसटीपी और इंटरसेप्शन एवं डायवर्जन कार्य शामिल हैं। अटल कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत उन्होंने औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दो ट्रेनों गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरानन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 12,000 ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 4,260 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी हुआ। प्रधानमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपी।

ये भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री जी आज नीतीश कुमार की राजनीति का पिंडदान करेंगे': पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बोले लालू यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "आज मैं गया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी 2024 से बिहार की यात्रा करके बिहार के विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है। 2004 से लेकर 2014 तक बिहार को मात्र 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपए मिले थे। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगभग 14 लाख करोड़ रुपए केवल बिहार के बजट को दिए गए हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।