Get App

PM Modi visit Bihar: औंटा-सिमरिया पुल, कैंसर अस्पताल और वैशाली-कोडरमा ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने बिहार को दी ₹13,000 करोड़ की सौगात

PM Modi to visit Bihar: बिहार के अपने लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने गयाजी, पटना और बेगूसराय जिलों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा गयाजी से शुरू हुई, जहां प्रधानमंत्री बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 12:22 PM
PM Modi visit Bihar: औंटा-सिमरिया पुल, कैंसर अस्पताल और वैशाली-कोडरमा ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने बिहार को दी ₹13,000 करोड़ की सौगात
PM Modi to visit Bihar: पीएम मोदी ने बिहार को करीब ₹13,000 करोड़ की सौगात

PM Modi to Visit Bihar: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (22 अगस्त) को चुनावी राज्य बिहार पहुंचकर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने गया जी में औंटा-सिमरिया पुल, कैंसर अस्पताल, वैशाली-कोडरमा ट्रेन, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है।

बिहार के अपने लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने गयाजी, पटना और बेगूसराय जिलों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा गयाजी से शुरू हुई, जहां प्रधानमंत्री बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। फिर इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया।

उन्होंने गंगा नदी पर 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 1.86 किलोमीटर लंबे छह लेन वाली औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का भी उद्घाटन किया। इससे पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित NH-31 के चार लेन वाले बख्तियारपुर-मोकामा खंड का भी उद्घाटन किया। इससे ट्रैफिक की भीड़ कम होगी। यात्रा का समय बचेगा और यात्री एवं माल ढुलाई में वृद्धि होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें