Bihar Elections 2025: बिहार के कटिहार जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां गांव तक पहुंचने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर नदी पर एक पुल तो बना दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण नाव से आने-जाने को मजबूर हैं। दरअसल, पुल तक पहुंचने के लिए उसके दोनों साइड में बन रहीं सड़कों का काम अभी तक पूरा ही नहीं हो पाया है। इसके कारण बाढ़ के समय ये इलाका पानी से लबालब हो जाता है और लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण किया गया था।
