Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'महागठबंधन' पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। लेकिन RJD और कांग्रेस बिहार को फिर से पीछे धकेलना चाहती है। इनकी पहचान- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन है।
