Get App

Bihar Election 2025: 'RJD-कांग्रेस की पहचान- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन है'; PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला

Bihar Chunav 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में RJD-कांग्रेस पर कड़े शब्दों में हमला करते हुए कहा, "इनकी पहचान है, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। जिन लोगों ने रेलवे को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का है, वो उद्योग लगाने देंगे क्या?"

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 7:36 PM
Bihar Election 2025: 'RJD-कांग्रेस की पहचान- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन है'; PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला
Bihar Election News Updates: पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की पहचान- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन है

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'महागठबंधन' पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। लेकिन RJD और कांग्रेस बिहार को फिर से पीछे धकेलना चाहती है। इनकी पहचान- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन है।

PM मोदी ने अपने भाषण में RJD-कांग्रेस पर कड़े शब्दों में प्रहार करते हुए कहा, "इनकी पहचान है, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। जिन लोगों ने रेलवे को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का है, वो उद्योग लगाने देंगे क्या? जिनके राज में अपहरण उद्योग था, वो कानून का राज लाएंगे क्या?" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन' की राजनीति बिहार को फिर जंगलराज में ले जाने का रास्ता है।

जंगलराज में 35 से 40 हजार अपहरण हुए- PM मोदी

पीएम मोदी ने RJD शासनकाल की कानून व्यवस्था को याद करते हुए कहा कि उस समय अपराध चरम पर था और लोगों में डर बैठ गया था। उन्होंने 2001 के चर्चित गोलू अपहरण कांड का ज़िक्र करते हुए कहा, "एक मासूम बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। उस दौर में अपहरण व्यवसाय बन गया था। 35 से 40 हजार अपहरण हुए। लेकिन सरकार सोती रही।" पीएम मोदी ने कहा कि बिहार उस दौर की पीड़ा को नहीं भूल सकता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें